Ram Navami 2023 : रामनवमी पर होने वाला है महासंयोग, जाने पूजा करने का शुभ मुहूर्त !
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
Ram Navami 2023 : चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 30 मार्च गुरुवार को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। पुनर्वसु नक्षत्र और कर्क लग्न में जन्मे। इस दिन मां दुर्गा सहित भगवान श्रीराम की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस दिन 12 राशियों को प्रभावित करने वाला महासंयोग भी बनेगा।
यह शुभ और फलदायी सिद्ध होगा। कहा जाता है कि जो इस दिन गंगा में स्नान करता है उसे अनेक फलों की प्राप्ति होती है। इस योग में भगवान श्रीराम, माता सीता और हनुमान जी की पूजा करने से यश, बल, धन, उन्नति और प्रेम की प्राप्ति होती है।
इसे पढ़े : Surya Grahan 2023: कुछ ही दिनों में आने वाला है साल का पहला सूर्यग्रहण, इन राशियों को बरतनी होगी सावधानी..https://bulandmedia.com/6318/surya-grahan-2023/
जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त
इस दिन अमृत मुहूर्त – 05 बजकर 55 मिनट से लेकर 07 बजकर 26 मिनट तक रहेगा.
शुभ योग मुहूर्त सुबह 08 बजकर 56 मिनट से लेकर 10 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.
अभिजीतRam Navami 2023 मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 33 मिनट से लेकर 12 बजकर 21 मिनट तक रहेगा.
चर योग मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 28 मिनट से लेकर 02 बजकर 58 मिनट तक रहेगा.
इस योग में आप पूजा कर सकते हैं.
इस दिन बन रहे हैं पांच शुभ संयोग
रामनवमी पर पांच शुभ योग जैसे केदार योग, गजकेसरी योग, पंच महापुरुष योग, बुधादित्य योग, गुरु आदित्य योग का योग बनेगा।Ram Navami 2023 इस योग में मां दुर्गा की पूजा करें और भगवान श्रीराम, मां सीता और हनुमान जी की भी पूजा जरूर करें। इस योग में कोई भी कार्य करने से दुगुना फल प्राप्त होता है।
जरूर पढ़े : Chaitra Navratri 2023 : कन्या पूजन में करे, इस वर्ष कि कन्याओं का पूजा मिलेगा लाभ !https://bulandhindustan.com/7881/chaitra-navratri-2023-2/