स्वास्थ्य

Dks के डॉ हेमंत शर्मा को समाज सेवा एवं सेवाभावी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान…

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

Dks पीजीआई एवं रिसर्च सेंटर रायपुर में पदस्थ डॉ हेमंत कुमार शर्मा सह. प्राध्यापक एवं उपअधीक्षक को 26 जनवरी 2023 के दिन कलेक्टर रायपुर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है l यह सम्मान डॉ शर्मा के समाज सेवा एवं सेवा भावी के कारण प्रदान किया गया है । डॉ शर्मा पिछले 17 वर्षों से मेडिकल कॉलेज रायपुर एवं डी.के.एस. पी.जी.आई. एवं आर.सी. रायपुर में चिकित्सा शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं l

Dr. Hemant Kumar Sharma posted at Dks PGI and Research Center Raipur co. Professor and Deputy Superintendent have been honored for excellent work by Collector Raipur Dr. Sarveshwar Narendra Bhure on 26 January 2023. This honor has been given due to Dr. Sharma’s social service and future service. Dr. Sharma Medical College Raipur for the last 17 years and D.K.S. P.G.I. and R.C. Working as a medical teacher in Raipur.

छत्तीसगढ़ के विभिन्न दूरस्थ जिलों से आने वाले गरीब एवं आदिवासी मरीजों ,जो इलाज के लिए आते हैं ,कई लोगों के पास राशन कार्ड एवं आधार कार्ड ना होने के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाता है । पैसे के अभाव में समय सीमा में इलाज ना रुके ,इसलिए डॉ शर्मा अपने अथक प्रयासों से शहर के विभिन्न उद्योगपति एवं समाजसेवियों के माध्यम से ऐसे मरीजों को लगने वाली दवाई,खून,प्लाज्मा,एवं अन्य ऑपरेशन में लगने वाले सामग्री की व्यवस्था कराने में अहम भूमिका निभाते हैं । डॉक्टर शर्मा छत्तीसगढ़ की जरुरत मंद जनता के प्रति दयालु और सहानुभूति रखते हैं ।

Poor and tribal patients coming from various remote districts of Chhattisgarh, who come for treatment, Ayushman card is not made due to lack of ration card and Aadhaar card by many people. Due to lack of money, the treatment should not stop within the time limit, so Dr. Sharma, through his tireless efforts, through various industrialists and social workers of the city, was instrumental in arranging medicines, blood, plasma, and other materials for such patients play a role. Dr. Sharma is kind and sympathetic towards the needy people of Chhattisgarh.

मरीजों के सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने के कारण हॉस्पिटल पब्लिक रिलेशन में काफी सुधार हुआ है ।डी के एस के अधीक्षक के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट कार्य कर रहें है। बस्तर ,रायपुर एवं सरगुजा क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियो माननीय श्री दीपक बैज सांसद एवं विधायक श्री रेखचंद जी द्वारा डॉ शर्मा को सम्मानित किया जा चुका है ।बस्तर क्षेत्र से आने वाले आदिवासी एवं निर्धन मरीजों के लिए हमेशा इलाज कराने मदद के लिए एवं किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता पिछले कई वर्षों से प्रदान करते आ रहे हैं।

Due to always being ready to help the patients, there has been a lot of improvement in the public relation of the hospital. Under the guidance of Superintendent of DSK, excellent work is being done. Dr. Sharma has been honored by various public representatives of Bastar, Raipur and Surguja region, Mr. Deepak Baij, MP and MLA, Mr. Rekhchand ji. Has been providing financial assistance for the last several years.

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button