भटगांव मे दशहरा मनाया जायेगा 40 फ़ीट के रावण के साथ !
8 अक्टूबर को शहर में भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें बांग्लाभाठा मैदान में 40 फीट के रावण दहन का कार्यक्रम शाम 6 बजे से रखा गया है.
( PUBLISHED BY – LISHA DHIGE )
8 अक्टूबर को शहर में भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें बांग्लाभाठा मैदान में 40 फीट के रावण दहन का कार्यक्रम शाम 6 बजे से रखा गया है. साथ ही रात 9 बजे से छत्तीसगढ़ के राग गायक अनुराग शर्मा का स्टार नाइट कार्यक्रम में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा हिंदी गीत, संगीत और नृत्य के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी गीतों की जुगलबंदी का दर्शकों द्वारा आनंद लिया जा सकता है।
कोरोना काल में दो साल तक शहर में दशहरा उत्सव का कार्यक्रम नहीं हो सका. लेकिन इस साल भव्य दशहरा उत्सव कार्यक्रम और अनुराग शर्मा स्टार नाइट कार्यक्रम का आयोजन भटगांव जन कल्याण समिति की ओर से किया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय सचिव और बिलाईगढ़ के विधायक चंद्रदेव राय शामिल होंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत भटगांव के अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक और नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे आदि होंगे
पिसीद का दशहरा भी आज ही रात में छत्तीसगढ़ी आर्केस्ट्रा :
8 अक्टूबर को ग्राम पंचायत पिसीद में दशहरा उत्सव कार्यक्रम और रात्रि में प्रेम सुधा स्टार नाइट छत्तीसगढ़ी नच पार्टी का आयोजन किया गया है. दशहरा मैदान आजाद चौक पर आयोजित इस विजयादशमी उत्सव के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि नवीन मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष, श्याम बाई साहू राज्य मंत्री, राजकुमार साहू जिला मंत्री संतोष दास. वैष्णव सांसद प्रतिनिधि डॉ. सुदीपदास मानिकपुरी महासचिव रामचंद ध्रुव सरपंच होंगे आसनन्द. विजयदशमी पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ी आर्केस्ट्रा डांस पार्टी प्रेम सुधा स्टार नाइट सांस्कृतिक लोक कला मंच का आयोजन किया गया है