Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Mythology \ history

Neem Karoli Baba: बाबा नीम करोली के इस 1 उपाय से होती है धनवर्षा, जाने कैसे???

Neem Karoli Baba : बाबा नीम करोली के पूरे देश-विदेश में लाखों की संख्या में अनुयायी हैं. बाबा नीम करोली का आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कैंची धाम में स्थित है.

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

Neem Karoli Baba : बाबा नीम करोली के पूरे देश-विदेश में लाखों की संख्या में अनुयायी हैं. बाबा नीम करोली का आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कैंची धाम में स्थित है. जहां उनके दर्शन को हमेशा लाखों लोग पहुंचते हैं. नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार भी माना जाता है.

उन्होंने बहुत सारे अद्भुत चमत्कार किए है, जिनकी चर्चा आज तक होती है. नीम करोली बाबा ने मानव जीवन में सफल होने के लिए कई सारी बाते कही हैं. उनकी बातों का अनुसरण कर आज कई लोगों ने अपार सफलता हासिल की है. तो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जो उन्होंने धनवान होने को लेकर कही हैं.

कौन होता है असली धनवान

Neem Karoli Baba

नीम करोली बाबा के अनुसार अमीर उस व्यक्ति को नहीं कहा जाता, जिसके पास खूब धन होता है. धनवान तो वो होता है, जो धन की उपयोगिता को ठीक से समझता है और उसका सही से इस्तेमाल करता है. बाबा का कहना है कि धन हमेशा किसी न किसी की मदद के लिए इस्तेमाल करना चाहिए.

यह भी पढ़े – http://bulandmedia.com/6476/amazing-facts/ Amazing Facts : बाघों के बारे में हुए शोध से रोचक जानकारी मिली !

क्या है असली धनवान व्यक्ति का परिचय

नीम करोली बाबा का कहना है कि व्यक्ति के पास धन तभी आता है, जब वे उसे सही से खर्चन करते हैं. जब तक घर की तिजोरी पैसों से भरी हुई है, तब तक आपके घर में धन नहीं आएगा. Neem Karoli Baba धन को कभी भी अपने पास बचाकर नहीं रखा जा सकता. यह एक न एक दिन खत्म हो ही जाता है. ऐसे में व्यक्ति को सिर्फ धन कमाने का हुनर ही नहीं, बल्कि खर्च करने का हुनर भी आना चाहिए.

Neem Karoli Baba
Neem Karoli Baba

बाबा नीम करोली का कहना है कि ऐसा व्यक्ति कभी गरीब नहीं होता, जिसमें चरित्र, व्यवहार और ईश्वर की आस्था भरी होती है. इस प्रकार के व्यक्ति के को धनवान से भी ज्यादा धनवान माना जाता है. जिस व्यक्ति में चरित्र, व्यवहार और ईश्वर ये तीनों गुण पाए जाते हैं, उसे ही असल में धनवान माना जाता है.

यह भी पढ़े – http://bulandhindustan.com/8099/twitter-blue-tick-2023/ Twitter Blue Tick 2023: जानिये कितनो ने खो दिया अपना ब्लू टिक, आपका अकाउंट बचा क्या?

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. BULAND HINDUSTAN इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

bulandmedia

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button