Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
अपराध

Atiq’s son Asad Buried: माफिया पंहुचा सलाखों में और बेटा पंहुचा कब्र में…

Asad Buried: बेटे असद को आखिरी बार देखने के लिए गिड़गिड़या अतीक, बोला- अल्लाह नहीं करेगा माफ

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

Atiq’s son Asad Buried : यूपी का खतरनाक माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के जनाजे में शामिल नहीं होने पर अतीक बेहद गमजदा है. अतीक अहमद लॉकअप के अंदर बोरे पर ही लेट गया है. अतीक बार बार कह रहा था कि मेरे बेटे के जनाजे में शामिल होना मेरा अधिकार था, वो अल्लाह ऊपर से सब कुछ देख रहा है, किसी को मेरा अल्लाह माफ नहीं Atiq’s son Asad Buried करेगा.

तुम सब मेरे पूरे परिवार को खत्म करना चाहते हो, आपको बता दे की माफिया अतीक लॉकअप में पागलों जैसी हरकत कर रहा है. बता दें कि असद को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में कल दफनाया जा चुका है. अतीक का बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी थी.

Atiq's son Asad Buried
Atiq’s son Asad Buried

असद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. असद के उसके पिता अतीक, चाचा अशरफ, मां शाइस्ता और कोई उसके कोई भी भाई शामिल उसके जनाजे में शामिल नहीं हो पाए. पुलिस ने इस मौके पर कड़े इंतजाम किए थे.

कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफन हुआ असद

आपको बता दें कि झांसी में हुए एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया. इस पुरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी और असद को दफनाते वक्त इस पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी की जा रही थी. पुलिस ने जनाजे में शामिल होने वाले लोगों की आईडी देखकर ही उन्हें कब्रिस्तान जाने की इजाजत दी. वहीं, ड्रोन कैमरे की मदद से अतीक के घर और कब्रिस्तान की निगरानी भी की गई.

यह भी पढ़े –bulandchhattisgarh.com/12864/mahashivrati-2026/ MahaShivrati 2026 : जानिए हर साल क्यों बढ़ रहा है इस रहस्य्मयी शिवलिंग का आकार ?

जनाजे में शामिल नहीं हो पाए अतीक और शाइस्ता

Atiq's son Asad Buried
Atiq’s son Asad Buried

हालांकि, ये अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि असद के जनाजे में शामिल होने के लिए मां शाइस्ता परवीन प्रयागराज पहुंच सकती है, जिसे देखते हुए पूरे प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई थी. वहीं, सुरक्षा कारणों से माफिया अतीक अहमद, असद के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया. असद को लेकर चाचा अशरफ ने कहा कि वो अल्लाह की देन था और अल्लाह ने ही उसे वापिस ले लिया.

अतीक की निशानदेही पर हथियार बरामद

गौरतलब है कि प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ के निशानदेही पर पुलिस ने कई हथियार बरामद कर लिया है. ये असलहा यूपी के कौशांबी के सरावा गांव से बरामद किया गया है. सूत्रों के माने तो, ये वही हथियार हैं जिनका इस्तेमाल उमेश पाल हत्याकांड में किया था. इन्हीं हथियारों की मदद से असद और गुलाम ने उमेश पर फायरिंग की थी और बाद में इन हथियारों को यहां पर छिपा दिया गया था.

यह भी पढ़े – http://bulandmedia.com/6412/top-5-highest-paying-government-jobs-in-india/ Top 5 Highest Paying Government Jobs in India: भारत की सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरियां…

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button