Hair Care 2023 : इन नेचुरल तरीकों से तुरंत रुक जायेगा बालों का झड़ना !!
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
Hair Care 2023 : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने शरीर का ख्याल नहीं रख पाते हैं। वहीं बिजी शेड्यूल और पॉल्यूशन की वजह से हमारे बाल कमजोर हो गए हैं। अगर आप दोमुंहे बाल, समय से पहले सफेद होना, बाल झड़ना आदि से पीड़ित हैं तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको उन घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बालों की देखभाल कर सकते हैं और उन्हें झड़ने से रोक सकते हैं।
झड़ते बालों को रोकने के लिए अपनाएं ये घरेलु उपायHair Care 2023
1.जोजोबा ऑयल
जोजोबा ऑयल अपने बालों में लगाएं, इससे आपके बालों का ग्रोथ अच्छा होगा और साथ ही आपके बाल में शाइन आएगा. इस ऑयल का इस्तेमाल अपने बालों के स्कैल्प पर करें और हफ्ते में दो बार मसाज जरूर करें.
इसे पढ़े : Sunlight Benefits : शरीर के लिए बेहद जरूरी है धूप !
https://bulandmedia.com/5430/sunlight-benefits/
2.आंवला का करें इस्तेमाल
आंवला बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है।Hair Care 2023 सिर की त्वचा को पोषण देता है। आंवले के तेल या गोरसे को अपने बालों में उबालें और इसके पानी से गोलाकार मालिश करें, लगभग 30 मिनट तक करें। फिर बालों को शैंपू से धो लें। इसके बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
3.मेथी का करें इस्तेमाल
मेथी आपके नए बालों को उगाने में बहुत मदद करती है। इसलिए आधा कप मेथी को रात भर पानी में भिगो दें और सुबह इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं। करीब एक घंटे बाद साफ पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार लगाएं।
4.बालों में लगाएं प्याज का रस
बालों में प्याज का रस लगाएं। इससे आपके बाल मजबूत होंगे। रुई की मदद से प्याज के रस को स्कैल्प पर लगाएं। करीब 30 मिनट बाद बालों को धो लें।
जरूर पढ़े : Weight Loss Tips : मोटापा को कम करने का सही तरीका !
https://bulandhindustan.com/7394/weight-loss-tips/
5.अपने बालों में लगाएं करी पत्ता
अगर आपके बाल कुछ समय से पहले ही सफेद हो जाते हैं तो आप अपने बालों में करी पत्ते का लेप करें। इससे बालों का झड़ना भी रुकेगा। करी पत्ते का पेस्ट बनाकर उसमें नारियल का तेल मिलाकर बालों में लगाएं। करीब एक घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें।