मनोरंजन

Bollywood -आदिपुरुष को लेकर सामने आया नया अपडेट !

मेकर्स ने रिलीज किया आदिपुरुष का नया पोस्टर, यूजर्स बोले- जय श्री राम

PUBLISHED By -LISHA DHIGE

साउथ सुपरस्टार प्रभास आज यानी 23 अक्टूबर को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर अभिनेता की बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर जारी किया गया है. पोस्टर में प्रभास प्रभु श्री राम के अवतार में नजर आ रहे हैं और उनके पीछे वानर सेना दिखाई दे रही है। प्रभास के इस पोस्टर पर उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

South Superstar Prabhas is celebrating his 43rd birthday today i.e. on 23rd October. A new poster of the actor’s much-awaited film Adipurush has been released on this occasion. In the poster, Prabhas is seen in the avatar of Prabhu Shri Ram and the monkey army is visible behind him. On this poster of Prabhas, his fans are congratulating him on his birthday.

photo-@socialmedia

प्रभास ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर

आदिपुरुष का नया पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा- ‘मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को आईमैक्स और 3डी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’ फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने भी फिल्म के इस पोस्टर को शेयर कर अभिनेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग हिंदी और तेलुगू में की है, वहीं फिल्म को कुल 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

Sharing the new poster of Aadipurush on his social media, Prabhas wrote – ‘Maryada Purushottam Prabhu Shri Ram Adipurush will be released in theaters in IMAX and 3D on January 12, 2023.’ The director of the film Om Raut has also shared this poster of the film and wished the actor a happy birthday. Let us inform that the makers have shot the film in Hindi and Telugu, while the film will be released in a total of 5 languages

रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर शुरू हुआ विवाद

कुछ दिन पहले मेकर्स ने अयोध्या में आदिपुरुष का टीजर बड़ी धूमधाम से लॉन्च किया था, लेकिन दर्शकों को टीजर पसंद नहीं आया। इतना ही नहीं फिल्म के मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है. आम जनता से लेकर साधु-संतों तक ने फिल्म का विरोध किया है। लोगों का आरोप है कि फिल्म में प्रभु श्री राम और रावण और हनुमान को गलत तरीके से दिखाया गया है। इतना ही नहीं कई संगठनों ने फिल्म को बैन करने की भी मांग की है। रिलीज से पहले ही दर्शक इस फिल्म का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि प्रभास की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते कई लोग फिल्म के समर्थन में भी हैं.

A few days back, the makers launched the teaser of Aadipurush in Ayodhya with great fanfare, but the audience did not like the teaser. Not only this, the makers of the film have also been accused of hurting religious sentiments. From the general public to the sages and saints, the film has been opposed. People allege that Prabhu Shri Ram and Ravana and Hanuman have been shown wrongly in the film. Not only this, many organizations have also demanded to ban the film. Even before the release, the audience is demanding to boycott this film. However, due to the tremendous fan following of Prabhas, many people are also in support of the film

अयोध्या के साधु-संतों ने किया विरोध

आदि पुरुष फिल्म के पात्रों और वेशभूषा का अयोध्या के संतों ने विरोध किया है। श्रीरामवल्लभकुंज के मुखिया और विक्रमादित्य महोत्सव समिति के अध्यक्ष स्वामी राजकुमार ने इसे सनातन धर्म पर हमला बताया है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति से छेड़छाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

The characters and costumes of the movie Aadi Purush have been opposed by the saints of Ayodhya. Swami Rajkumar, the head of Shriramvallabhkunj and the chairman of Vikramaditya Mahotsav Samiti, has called it an attack on Sanatan Dharma. He said that tampering with Sanatan Dharma and culture will not be tolerated under any circumstances

साल 2023 में रिलीज होगी फिल्म

ओम राउत द्वारा निर्देशित आदिपुरुष अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी। यह एक अखिल भारतीय फिल्म है, जो हिंदी सहित तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। ओम राउत की बात करें तो उन्होंने तानाजी और सिटी ऑफ गोल्ड जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

Aadipurush, directed by Om Raut, will release on January 12 next year. It is a pan-India film, which will release in Telugu, Tamil, Kannada and Malayalam languages ​​including Hindi. Talking about Om Raut, he has directed films like Tanaji and City of Gold.

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button