Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
खेल

Gautam ने किया टी 20 वर्ल्ड कप में बदलाव !!

गौतम गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना भारत की प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को दी जगह

PUBLISHED By -LISHA DHIGE

Gautam Gambhir Playing 11 Of Indian Team : टीम इंडिया ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपना इकलौता टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था। तब से टीम इंडिया इस ट्रॉफी से दूर है। अब भारत के पूर्व ओपनर और सांसद गौतम गंभीर ने ‘जी न्यूज’ के यूट्यूब शो ‘क्रिकेट के सम्राट’ में बताया टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

Team India won its only T20 World Cup title in 2007 under the captaincy of Mahendra Singh Dhoni. Since then Team India is away from this trophy. Now former India opener and MP Gautam Gambhir told in Zee News’ YouTube show ‘Cricket Ke Samrat’, how can Team India’s playing XI be in T20 World Cup?

T20 world cup
photo-@socialmedia

इन तेज गेंदबाजों को मिलनी चाहिए जगह 

गौतम गंभीर ने कहा कि मोहम्मद शमी नई गेंद से बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की वह काबिले तारीफ है। इसलिए उनका खेलना निश्चित है। वहीं, भारत को भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह में से किसी एक को चुनना होगा। हर्षल पटेल को भी टीम में जगह मिल सकती है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को दी जा सकती है।

Gautam Gambhir said that Mohammed Shami bowls very well with the new ball. But the way he bowled in the warm-up match against Australia is commendable. So they are sure to play. At the same time, India will have to choose between Bhuvneshwar Kumar and Arshdeep Singh. Harshal Patel can also get a place in the team. The responsibility of spin department can be given to Yuzvendra Chahal and Axar Patel.

नंबर 6 पर खेलें हार्दिक पांड्या 

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि वह हार्दिक पांड्या को 6 नंबर पर खेलते हुए देखना चाहते हैं। वहीं, उन्होंने दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को लेना पसंद किया है। उन्होंने आगे कहा है कि कुछ गेंदों को खेलने के लिए किसी भी खिलाड़ी को टीम में नहीं रखा जा सकता है.

Gautam Gambhir further said that he wants to see Hardik Pandya playing at number 6. At the same time, he has preferred to take Rishabh Pant in place of Dinesh Karthik. He has further said that no player can be kept in the team to play a few balls.

खिताब जीत सकती है टीम इंडिया 

भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर सकती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच बस एक पड़ाव है, टीम इंडिया की नजर टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर है. जब आप चमचमाती ट्रॉफी उठाते हैं तो आप किसी देश को सही जवाब देते हैं।

Former India star batsman Gautam Gambhir said that Team India can win the T20 World Cup title this time. He said that the match against Pakistan is just a stop, Team India is eyeing to win the T20 World Cup. You give the correct answer to a country when you lift the shining trophy.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए गौतम गंभीर की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल.

Rohit Sharma (Captain), KL Rahul, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant, Hardik Pandya, Axar Patel, Mohammed Shami, Yuzvendra Chahal, Arshdeep Singh / Bhuvneshwar Kumar, Harshal Patel.

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button