Mysterious Temple: जाने क्यों हर 12 साल में एक बार इस मंदिर में गिरती है बिजली…
हर 12 साल के बाद इस मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरती है, लेकिन इसके बाद भी मंदिर को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है।
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Table of Contents
Mysterious Temple : हिमाचल प्रदेश में कई देवी-देवताओं के मंदिर हैं जिसके कारण इसे देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है। देवभूमि में कई ऐसे प्रसिद्ध मंदिर हैं जिनकी अपनी एक खास विशेषता है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू शहर में ब्यास और पार्वती नदियों के संगम के पास एक ऊंचे पहाड़ पर भगवान शंकर का एक रहस्यमयी मंदिर है, जिसका रहस्य आज तक नहीं सुलझा। हर 12 साल बाद इस मंदिर पर बिजली गिरती है लेकिन उसके बाद भी मंदिर को कुछ नहीं होता है। आइए जानते हैं इस रहस्यमयी मंदिर के बारे में विस्तार से।
क्या है पौराणिक मान्यता??
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जिस घाटी पर यह मंदिर स्थित है उस घाटी में सांप का आकार है। भगवान शंकर ने इस नाग का वध किया। इस मंदिर में हर 12 साल में एक बार तेज बिजली गिरती है। बिजली गिरने से मंदिर का शिवलिंग टूट जाता है। इसके बाद मंदिर के पुजारी खंडित शिवलिंग पर मक्खन को मलहम के रूप में लगाते हैं ताकि महादेव को दर्द से राहत मिले।
इस मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार यहां कुलांत नाम का एक राक्षस रहता था। यह दैत्य अपनी शक्ति से सर्पों का रूप धारण कर लेता था। दैत्य कुलान्त ने एक बार अजगर का रूप धारण किया और मथन गाँव के पास ब्यास नदी में कुण्डली मारकर बैठ गया, जिससे नदी का बहाव रुक गया और वहाँ पानी बढ़ने लगा।
जरूर पढ़े – bulandchhattisgarh.com/12042/surya-gochar-2023/ Surya Gochar 2023 : इन 5 राशियों को रहना होगा सतर्क !
क्रोधित हुए महादेव ने रची थी माया
उनका लक्ष्य यहां रहने वाले सभी जीवित प्राणियों और जानवरों के लिए पानी में डूब कर मरना था। यह देखकर महादेव क्रोधित हो गए। तब महादेव ने माया रची। भगवान शिव राक्षस के पास गए और उससे कहा कि उसकी पूंछ में आग लग गई है।
महादेव की बात सुनकर जैसे ही दैत्य ने पीछे मुड़कर देखा तो शिवजी ने कुलान्त के सिर पर त्रिशूल से प्रहार कर दिया और वह वहीं मर गया। कहा जाता है कि दानव का विशाल शरीर पहाड़ में बदल गया जिसे अब हम कुल्लू रेंज कहते हैं।
जरूर पढ़े – bulandmedia.com/6111/vastu-tips-2/ Vastu Tips: घर के दक्षिण दिशा में कभी ना रखे ये 5 चीज़ें, वरना हो जायेंगे बर्बाद…
करते है अपने भक्तों की रक्षा
पौराणिक कथा के अनुसार, कुलान्त का वध करने के बाद, भगवान शिव ने इंद्र को हर 12 साल में उस स्थान पर बिजली गिराने के लिए कहा। भगवान शिव ने ऐसा करने को कहा जिससे जन-धन की हानी न हो। भगवान स्वयं बिजली के प्रहारों को सहन करके अपने भक्तों की रक्षा करते हैं।
जरूर पढ़े – bulandhindustan.com/7684/kapil-srk/ Kapil-SRK: शाहरुख ने कपिल से पूछा 1 ऐसा सवाल जिसका जवाब बन गया ट्रेंडिंग जवाब..