रायपुर । अपनी प्रतिभा से रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले शख्सियतों को मंच प्रदान करते हुए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने “टॉक फॉर रायपुर“ पॉडकास्ट शो की शुरूआत की है। इसके तहत उन सभी कलाकारों, साहित्यकारों, गायकों, सोशल मीडिया के ख्यातिलब्ध इनफ्लुएंसर्स, स्टार्ट-अप्स को दिशा दे रहें युवाओं सहित नामचीन लोगों के अनुभव और उनकी जीवन यात्रा से संबंधित बातें साझा की जाएगी। रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने बताया कि रायपुर व छत्तीसगढ़ को दिशा दे रहें लोगों को मंच प्रदान कर दूसरों को भी प्रेरित करने इस शो की शुरूआत की गई है। पॉडकास्ट का प्रसारण “मोर रायपुर एप्प“ के जरिए होगा और इस एप्प को डाउनलोड कर इस शो से लोग जुड़ सकेंगे। इसके अलावा रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सोशल मीडिया हैंडल्स जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्युब में यह शो उपलब्ध है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक आशीष मिश्रा इस शो को होस्ट कर रहे है। शो के अंतर्गत आने वाले एपिसोड में चर्चित हस्तियों के इंटरव्यू का प्रसारण होगा।
Related Articles
Check Also
Close