Top 5 Highest Paying Government Jobs in India: भारत की सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरियां…
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Table of Contents
Top 5 Highest Paying Government Jobs in India : हर एक युवाओं का सपना होता है कि वे एक ऐसी नौकरी करें, जिसमें उन्हें ज्यादा से ज्यादा सैलरी मिलने के साथ-साथ अन्य तरह की सुविधाएं भी मिलें। ताकि वे अपना खर्च बेहद आसानी से चला सकें। तो आज हम आपको बताते है की ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं भारत की उन 5 सरकारी नौकरियों के बारे में जिसमें सबसे अधिक पैसे के साथ-साथ सम्मान भी खूब मिलता है……
1- IAS और IPS
IAS और IPS एक ऐसा पद है जो देश में मैनेजमेंट और आगे ले जाने के लिए महत्वपूर्ण हैं। एक IPS को SP (पुलिस अधीक्षक) के रूप में तैनात किया जाता है और IAS को कलेक्टर सह DM (जिला मजिस्ट्रेट) के रूप में तैनात कर दिया जाता है। आईएएस और आईपीएस उचित प्रशासन प्रदान करने के लिए पूर्ण सामंजस्य के साथ अपना काम करते हैं। आईएएस और आईपीएस के लिए सातवें वेतन आयोग के तहत उन्हें सैलरी दी जाती है।
एक आईएएस को शुरुआत में 56100 रुपए महीने की सैलरी जाती है। हालांकि, कुछ ही महीनों बाद उनकी सैलरी 1 लाख से ऊपर पहुंच जाती है। सैलरी के अलावा आईएएस और आईपीएस को यात्रा, स्वास्थ्य, आवास सहित कई तरह के भत्तों का भी पैसा दिया जाता है। इस पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन यूपीएससी के तहत किया जाता है। Top 5 Highest Paying Government Jobs in India इसके अलावा सिविल सर्विसेज की परीक्षा आयोजित की जाती है। चयन प्रीलिम्, मेंस और इंटरव्यू के बाद किया जाता है।
2- NDA और डिफेंस सर्विसेज
भारतीय सेना तीन भाग में बटी हुई है। भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना प्रदान और भारतीय थल सेना। इन सभी में लेफ्टिनेंट पदों पर चयन के लिए यूपीएससी के तहत एनडीए, सीडीएस, एएफसीएटी आदि की परीक्षा आयोजित की जाती है। अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्, मेंस, जीडी, फिजिकल टेस्ट, पीईटी टेस्ट और इंटरव्यू के बाद ही किया जाता है।
भारतीय सेना बेहद चुनौतीपूर्ण काम करती है लेकिन इसके साथ ही उन्हें पदोन्नति की शानदार सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही उन्हें अच्छा वेतन भी दिया जाता है। एक लेफ्टिनेंट की शुरुआती सैलरी लगभग 68000 रुपए होती है। वहीं, एक मेजर बनने पर उनकी सैलरी 1 लाख रुपए हो जाती है। इसके अलावा कई तरह के अन्य भत्ते भी Top 5 Highest Paying Government Jobs in India जवानों को दिए जाते हैं।
यह भी पढ़े – http://bulandmedia.com/6403/corona-surge-2023/ Corona Surge 2023: कोविड संक्रमण के मामलों में आयी भारी वृद्धि, 10,158 नए कोविड मामले दर्ज…
3- इसरो, डीआरडीओ साइंटिस्ट और इंजीनियर
अनुसंधान और विकास में रुचि रखने वाले सभी इंजीनियरिंग अभ्यर्थी इसरो और डीआरडीओ में वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के पद के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। इन सभी संगठनों में काम करने वाले व्यक्ति को आवास की भी उत्तम सुविधा प्राप्त होती है। साथ ही इन सभी संस्थाओं में काम करने से आपको समाज में अपार सम्मान मिलता है। जानकारी के मुताबिक इन्हें शुरुआत में लगभग 60 हजार रुपए तक की सैलरी मिलती है। हालांकि बाद में उनकी सैलरी लाख के करीब या फिर उससे ज्यादा भी हो जाती है।
4- आरबीआई ग्रेड-B
बैंकिंग की फील्ड में आरबीआई ग्रेड-बी में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को मोटी सैलरी मिलती है। यदि आप बैंकिंग के क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो आरबीआई ग्रेड बी आपके करियर की शुरुआत करने के लिए सबसे अच्छा पद है। RBI में किसी को डिप्टी गवर्नर स्तर पर पदोन्नत भी किया जा सकता है।
आरबीआई अलग से एक परीक्षा आयोजित करता है और इसके साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को तीन बीएचके फ्लैट मिलता है। साथ ही वे अपने बच्चों को मुफ्त में शिक्षा भी दे सकते हैं। आरबीआई ग्रेड बी के तहत चयनितों को 67000 रुपए शुरुआती सैलरी दी जाती है।
5- इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज
इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के तहत चयनित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुरुआत में 60000 रुपए तक की अच्छी खासी सैलरी दी जाती है। हालांकि, कुछ समय बाद उनकी सैलरी बढ़ और भी जाती है और 1 लाख तक पहंच जाती है। इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के लिए अभ्यर्थियों का चयन फॉरेस्ट सर्विसेज एग्जाम के तहत किया जाता है। इसके लिए यूपीएससी एक परीक्षा भी आयोजित करता है। अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्, मेंस और इंटरव्यू के बाद किया जाता है।
यह भी पढ़े – http://bulandhindustan.com/8008/titanic-mystery/ Titanic Mystery: टाइटैनिक के पास मिला था रहस्यमयी सिग्नल, जाने क्या थे 26 साल पुरानी वो कहानी…