शिक्षा एवं रोजगार
Trending

SSC MTS Result : यहाँ देखे चयन समिति द्वारा प्रकाशित परिणाम !!

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टीटास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2021 के परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी की घोषणा की है।

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

Table of Contents

SSC MTS Result : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टीटास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2021 के परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी की घोषणा की है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग का परिणाम घोषित कर दिया है। (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन)। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर दी गई है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आगे के दस्तावेज़ सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

SSC MTS Result
SSC MTS Result

मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) के पेपर-2(डिस्क्रिपटिव पेपर) जिसे आयोग ने 6 नवंबर को आयोजित किया था. इसके अलावा सीबीआईसी ने फिजिकल टेस्ट 14 नवंबर से 9 दिसंबर 2022 के बीच हवलदार रैंक लिए फिजिकल टेस्ट आयोजित कराया था. जानकारी के मुताबिक इस साल कुल 14,039 उम्मदीवारों का चयन मल्टी टास्किंग के लिये किया गया है. इसके अलावा 12,185 केंडिडेट का चुनाव किया गया है. अब चयनित उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित हो पायेंगे.

इसे पढ़े : UPSC Exam Study Tips: इन 10 टिप्स से आसान हो सकता है आपका लक्ष्य…https://bulandmedia.com/5900/upsc-exam-study-tips/

SSC MTS Result
SSC MTS Result

SSC MTS Result

मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) के पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है. वहीं इस पद के लिए 1600 ग्रेड पे हिसाब से 18 हजार से 22 हजार का वेतनमान दिया जाता है. यह एक चतुर्थ वर्ग का जॉब है. कर्मचारी चयन आयोग हर साल इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करता है.

जरूर पढ़े : Sarkari Job 2023 : दसवीं पास के लिये Border में निकली बंफर भर्ती !

https://bulandhindustan.com/7364/sarkari-job-2023/

चयन आयोग इसके तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के लिए भर्ती करता है. वहीं एसएससी इसमें इसमें तीन स्टेज के जरिए योग्य केंडिडेट का चयन करता है. मटीएस के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल हैं वहीं, इसकी अधिकमत उम्र 25 साल रखा गया है.

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button