स्वास्थ्य

Corona Surge 2023: कोविड संक्रमण के मामलों में आयी भारी वृद्धि, 10,158 नए कोविड मामले दर्ज…

भारत (India) में गुरुवार को 10,158 नए कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण मामलों की सूचना मिली है, जो बुधवार को आए मामलों की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक हैं. गुरुवार के आंकड़े आठ महीने बाद इतनी उछाल दिखा रहे हैं.

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

Corona Surge 2023 : भारत में बृहस्पतिवार को 10,158 नए कोविड 19 के संक्रमण मामलों की सूचना मिली है, जो बुधवार को आये सभी मामलों की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा है. गुरुवार को आये इस आकड़े आठ महीने बाद इतनी बड़ी उछाल देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की माने तो कोरोना के सक्रिय संक्रमणों को 44,998 तक बढ़ गयी है.

बुधवार को कोरोना संक्रमण के पूरे देश में 7,830 मामले दर्ज किये गए थे, जबकि मंगलवार को कुल 5,676 मामले सामने आये थे. आज तक की बात करे तो कुल 4,42,10,127 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके है और रिकवरी दर भी बढ़कर 98.71 फीसदी हो गयी है. इसी बीच 19 नयी मौतों के साथ इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,035 हो गई है.

एम्स दिल्ली ने जारी की एडवाइजरी

Corona Surge 2023
Corona Surge 2023

कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 4.42 प्रतिशत, Corona Surge 2023 जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.02 प्रतिशत दर्ज की गयी है. इन सभी सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणो का 0.10 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रव्यापी कोविड-19 रिकवरी दर 98.71 प्रतिशत है, Corona Surge 2023 कोरोना से हुई मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गयी है. मंत्रालय की वेबसाइट की माने तो देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 220,66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है.

यह भी पढ़े –http://bulandchhattisgarh.com/12801/akshaya-tritiya-2023/ Akshaya Tritiya 2023 : जानिए अक्षय तृतीया से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते !

पूरे देश में कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि को देखा जा रहा है. ऐसे में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान (एम्स)-दिल्ली ने अपने कर्मचारियों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है. कुछ कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एम्स की एडवाइजरी में कोरोना के सन्दर्भ में उचित व्यवहार का पलायन करने के लिए कहा गया है.

मॉक ड्रिल से पता चला 90 फीसदी की है तैयारी

Corona Surge 2023
Corona Surge 2023

गौरतलब है की कोरोना के मामलों में हो रही बढ़त को देखते हुए राष्ट्रव्यापी स्तर पर मॉक ड्रिल आयोजित भी की गयी है. मॉक ड्रिल के बाद साझा किये गए आकड़ो की माने तो पूरे देश भर में 36,592 स्वास्थ्य सुविधाओं में 90 फीसदी से अधिक आइसोलेशन, ऑक्सीजन और आईसीयू बेड कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए तैयार है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की माने तो की वर्तमान में 2.18 लाख आइसोलेशन बेड, 3.04 लाख ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर वाले 54,040 आईसीयू बेड पूरी तरह से उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़े – http://bulandmedia.com/6318/surya-grahan-2023/ Surya Grahan 2023: कुछ ही दिनों में आने वाला है साल का पहला सूर्यग्रहण, इन राशियों को बरतनी होगी सावधानी..

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button