शिक्षा एवं रोजगार
Trending

New Year celebration 2023 : अग्रसेन महाविद्यालय ने धूमधाम से किया नव वर्ष का स्वागत…..

पुरानी बस्ती के जैतु साव मठ परिसर में स्थित अग्रसेन महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग ने आज दिनांक 3/01/2023 को नव वर्ष के उपलक्ष्य में नव वर्ष - नव संकल्प नामक एक समारोह का आयोजन किया।

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

New Year celebration 2023 : पुरानी बस्ती के जैतु साव मठ परिसर में स्थित अग्रसेन महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग ने आज दिनांक 3/01/2023 को नव वर्ष के उपलक्ष्य में नव वर्ष – नव संकल्प नामक एक समारोह का आयोजन किया। जिसमे महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस नव वर्ष 2023 के उपलक्ष्य पर ही इस समारोह का नाम नव वर्ष – नव संकल्प रखा गया, जिसमे सभी छात्रों से उनके विचार और उनके उज्जवल भविष्य को लेकर उनसे चर्चा की गयी.

New Year celebration 2023

इस समारोह में अग्रसेन महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वीके अग्रवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ युलेंद्र कुमार राजपूत, पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विभाष कुमार झा, प्रो राहुल तिवारी, प्रो हेमंत सहगल सहित पत्रकारिता विभाग के सभी छात्र और छात्राएं उपस्थित थे. इस खास मौके के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वीके अग्रवाल, और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ युलेंद्र कुमार राजपूत ने सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए इस मौके पर उन्हें नव वर्ष की और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी और उन्हें सही राह दिखातें हुए उनका मार्गदर्शन भी किया।

यह पढ़े : Scholarship: इन स्कॉलरशिप के लिए करे अप्लाई

https://bulandchhattisgarh.com/8627/apply-for-scholarship-in-scholarship/

मार्गदर्शन

इस समारोह में पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विभाष कुमार झा ने भी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी और उनका सही मार्गदर्शन भी किया। प्रो राहुल तिवारी और प्रो हेमंत सहगल ने भी छात्रों को नए वर्ष की शुभकामनाये दी और छात्रों के मन के सभी सवालों का जवाब भी दिया New Year celebration 2023 पत्रकारिता विभाग के सभी छात्र छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर इस समारोह में हिस्सा लिया और अपने मन के सभी प्रश्नो का उत्तर भी पाया।

New Year celebration 2023
New Year celebration 2023

महाविद्यालय के लिये हर्ष की बात है कि बुजुर्गो की चौपाल में महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से धनंजय साहू को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ

जरूर पढ़े : CGBSE Board 2023 : बोर्ड परीक्षा की तारीख और टाइम टेबल जारी होने की तारीख !

https://bulandmedia.com/4499/cgbse-board-2023-board-exam-date-and-time-table-release-date/

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button