SOCIAL

Best Shopping Apps in india 2023

इन ऐप का इस्तेमाल सिर्फ कपड़ों के लिए ही नहीं किया जाता है, लोग इनसे खाना, चश्मा, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद और अन्य सभी घरेलू सामान मंगवा सकेंगे

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

इन ऐप का इस्तेमाल सिर्फ कपड़ों के लिए ही नहीं किया जाता है, लोग इनसे खाना, चश्मा, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद और अन्य सभी घरेलू सामान मंगवा सकेंगे।

1. Amazon India shopping

डाउनलोड करने के लिए Amazon India का सबसे अच्छा ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है जिससे हम शॉपिंग कर सकते हैं और इसके ऐप का इस्तेमाल वेबसाइट के तौर पर भी सबसे ज्यादा किया जाता है।

यहां 16 करोड़ से अधिक उत्पाद उपलब्ध हैं, इस शॉपिंग ऐप में आपको घर के बिजली के उत्पाद जैसे रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, टीवी, लैपटॉप और अन्य कपड़े, दर्जनों उत्पाद, सामान के लिए जूते, लड़कियों के लिए सभी मेकअप और बहुत कुछ मिलेगा।

ऐसा नहीं है कि यहां केवल बड़े लोगों के लिए ही चीजें हैं, बल्कि आप बच्चों के लिए भी सभी चीजें खरीद सकेंगे।

Amazon Online Shopping Apps Use करने में बहुत ही आसान है ये बहुत ही Fast चलती है और आपको जो भी चाहिए आपको सिर्फ उसका Name Enter करना है और उसके बाद उस Product को Select करके जहा आप उसको Deliver करना चाहते है उस जगह का Address करके मंगवा सकेंगे।

इनकी 24 *7 Customer Support Customer Experience को और भी बेहतर बनाते है और अगर आपको Product Delivery के बाद पसंद नहीं आया तो आप उसको वापिस करके पैसा भी वापिस लिया जा सकेगा।

2. Flipkart Online Shopping App

फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर केवल भारत में है। यह भारत की सबसे बड़ी शॉपिंग वेबसाइट में से एक है। आप यहां Amazon पर बहुत सी चीजें ऑर्डर कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर 80 मिलियन से अधिक क्राउन के विभिन्न उत्पाद उपलब्ध हैं।

इसमें मोबाइल फोन, इसके कवर, लैपटॉप, टेलीविजन, गेम कंसोल, कपड़ों की खरीदारी, जूते, घर और फर्नीचर सब कुछ भी इसमें मिलता है।

आप चयनित उत्पाद को खोज क्षेत्र में दर्ज करके ढूंढने में सक्षम होंगे। आप यहां उत्पाद समीक्षाएं, रेटिंग भी देख सकते हैं।

इस संबंध में भुगतान के तरीके भी बहुत आकर्षक हैं, जैसे कि कैश ऑन डिलीवरी, आप किश्तों में भी भुगतान कर सकते हैं, आप इन सभी से यूपीआई, नेट बैंकिंग, गूगल पे के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

इन ऐप्स में एक और शानदार फीचर यह है कि आप अपने ऑर्डर को ट्रैक कर पाएंगे, आपको ऑर्डर नंबर भरना होगा और आपको पता चल जाएगा कि आपका ऑर्डर कहां पहुंचा है और इसे डिलीवर होने में कितना समय लगेगा।

3. Myntra Online Shopping App

Myntra एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है जहां यह आपको बच्चों, पुरुषों और महिलाओं के लिए कपड़ों के 4 लाख से ज्यादा विकल्प उपलब्ध कराता है, इसमें आप अपने घर के लिए सजावटी सामान, चादरें, पर्दे जैसी कुछ चीजें भी ऑर्डर कर सकते हैं।

यह आपको 100% असली उत्पादों के साथ-साथ सभी खरीदारी पर तेज़ डिलीवरी और मुफ़्त डिलीवरी का विकल्प भी देता है। मिंत्रा का उपयोग ज्यादातर कपड़ों पर किया जाता है।

यहां हर तरह के पेमेंट मोड भी उपलब्ध हैं। इसमें आप अपनी डिलीवरी को ट्रैक करने के साथ-साथ किश्तों में भुगतान भी कर सकेंगे।

4. OLX: Buy & Sell near you

OLX India की सबसे बड़ी app है जिसमे आप अपने घर के आस पास sell या buy कर सकेंगे, इसमें आप सब कुछ sell या buy कर पाएंगे, manually ये पुराने products की sale and purchase के लिए use की जाती है । 

इसे use करना बहुत ही आसान है आपको सिर्फ pic upload करनी है product की और price and condition के बारे में बताना होगा और जिसको भी वो चीज़ चाहिए होगी वो वह से देख क purchase कर लेंगे । 

अगर आपको कुछ खरीदना है तो आपको उस product को select करना है और seller से बात करके purchase कर पायेंगे।

5. Bigbasket – online grocery

Big basketIndia की सबसे पहली और अकेली website है जिसको use करके आप अपने घर की grocery भी online ही order ले पाएंगे।

इसमें आपको 20000 products से भी ज़ादा के options मिलते है जिनको आप अपने घर के लिए मंगवा पायेंगे, इसमें आप fresh vegetables , fruits , pet care needs , organic products , beauty and hygiene तक का सामान मंगवाने के साथ इसमें आपको अपने पहले आर्डर पर 200 rupees का discount भी मिलता है 1000 rupees से ज़ादा के order पर । 

इसकी भी payment आप कैसे भी कर पायेंगे, cash on delivery, debit और credit cards के ज़रिये भी । अगर आपकी delivery time के बाद पहुंची है तो आपको उसी time 10 % तक का refund भी मिलेगा । 

और भी कई apps है जो की India में उसे होती है जैसे के paytm mall , jabong snapdeal eBay etc । ये सभी बिहि बिलकुल बाकी Flipkart और amazon की तरह की ही apps है । इन सब में भी आपको सभी products और यही सभी features मिलते है । jabong बिलकुल ही metra की तरह की website है जिसका primary niche fashion एंड clothing के ऊपर है ।

6. Lenskart – with 3D Try On

Lenskart एक specks goggles and frames की app है । इसमें आप अपने मन पसंद का frame goggles या फिर lenses specks भी बनवा सकते है बिना कही पे जाए । इसकी 3d try on feature बहुत बढ़िया है।

आप घर पे बैठे बैठे हज़ारो के options में से सभी को 3d try on करके देख सकते है के आपके face पर कोनसा product अच्छा लगता है और आपको कही पे जाने की ज़रूरत ही नहीं है आप order कीजिये और आपके घर पर Expected Date पर पहुँच जाएंगी ।

bulandmedia

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button