2023 में कार खरीदना होगा महंगा…
PUBLISHED BY- PIYUSH NAYAK
फॉक्सवैगन और होंडा ने नए साल से अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। नई कीमतें सभी मॉडल रेंज पर जनवरी 2023 से लागू होंगी। दोनों कंपनियों ने इसकी वजह बढ़ती लागत को बताया है। इससे पहले भारतीय पैसेंजर कार बाजार की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, मर्सीडीज, ऑडी, रेनो, किया इंडिया और एमजी मोटर भी अपनी कारों की कीमतें जनवरी से बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं।
फॉक्सवैगन ने कमोडिटी की बढ़ती कीमत और आगामी नियामक परिवर्तनों को इसकी वजह बताया है। इस जर्मन कंपनी के स्पेशल एडिशन व्हीकल्स को छोड़कर छह मॉडल ग्लोबल मार्केट में मौजूद हैं। इसके लाइन-अप में पोलो, वेंटो, टाइगुन, टिगुआन और नई सेडान वर्टस शामिल हैं। हालांकि पोलो भारतीय बाजार से डिस्कंटीन्यू कर दी गई है। फॉक्सवैगन के पास वर्तमान में भारत के 117 शहरों में 157 बिक्री टच-प्वाइंट का नेटवर्क है।
होंडा की कार 30,000 रुपए तक महंगी होंगी
वहीं जापानी कार निर्माता होंडा ने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 30 हजार रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया है। होंडा कार्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) कुणाल बहल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि कच्चे माल की लागत में लगातार हो रही बढ़ोतरी और आने वाली रेगुलेटरी जरूरतों का आंकलन करने के बाद हमें 23 जनवरी से अपने प्रोडक्ट्स के प्राइस रिवीजन से गुजरना होगा। दाम में बढ़ोतरी 30 हजार रुपए तक की सीमा में होगी और हर मॉडल पर अलग-अलग होगी।
बैटरी महंगी होने से बढ़ेंगी EV की कीमतें
टाटा मोटर्स के पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने एक इंटरव्यू में कहा था बैटरी की कीमतें बढ़ी हैं, लेकिन अभी तक इसका बोझ मार्केट पर नहीं डाला गया है। उन्होंने कहा कि जहां तक कमोडिटी प्राइसेस की बात है, तो उसके प्रभाव के आधार पर हम प्राइस इंक्रीज करने के लिए मूल्यांकन कर रहे हैं। चंद्रा ने कहा कि बैटरी की कीमतों और नए नियमों का असर EV साइड पर भी पड़ा है।
टू-व्हीलर्स के भी बढ़ेंगे दाम
वाहनों की कीमतों में वृद्धि चार पहिया वाहनों तक ही सीमित नहीं है। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटोकॉर्प ने भी जनवरी से कीमत की घोषणा की है। हाल ही में हीरो ने भी अपनी टू व्हीलर्स के दाम बढ़ाए थे।