खेल

T20 WC में रोहित को किया टीम इंडिया से बाहर !

म इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने साफ तौर पर कहा कि अब कुछ भारतीय खिलाड़ियों को संन्यास ले लेना चाहिए और रोहित शर्मा की जगह अब टी 20 टीम की कमान इस खिलाड़ी को सौंप देनी चाहिए।

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार के बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को लगता है कि मौजूदा टीम के कुछ खिलाड़ियों को अब संन्यास ले लेना चाहिए। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम में कुछ बदलाव किए जाने चाहिए और पहली बार अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जाना चाहिए. कई खिलाड़ी 30 से ऊपर के हैं, उन्हें अपने बारे में सोचना चाहिए।

After India’s humiliating defeat in the World Cup 2022 semi-final, batting legend Sunil Gavaskar feels some players in the current team should retire now. The former Indian captain said that some changes should be made in the team after the T20 World Cup 2022 and Hardik Pandya, who made his team IPL champions for the first time, should be made the captain. Many players are above 30, they should think for themselves.

PHOTO-@ SOCIALMEDIA

सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत नॉकआउट मैचों में खास तौर पर बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है जो उनकी ताकत है। सेमीफाइनल मैच में बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही, जितनी होनी चाहिए थी। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था, लेकिन तब से टीम इंडिया ने कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है। वहीं साल 2007 में भारत ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन 15 साल बाद शानदार टीम होने के बावजूद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने यह मौका गंवा दिया.

Sunil Gavaskar said that India have not been able to perform well in the knockout matches especially with the batting, which is their strength. The batting in the semi-final match was not as good as it should have been. Let us tell you that the Indian team won its last ICC title in the year 2013 under the captaincy of MS Dhoni, but since then Team India has not won any ICC title. At the same time, in the year 2007, India won the T20 World Cup title for the first time.But despite being a great team after 15 years, the Indian team led by Rohit Sharma missed this opportunity.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से हुआ, लेकिन इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने मिलकर पहले विकेट के लिए नाबाद 170 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया. . इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवर में 168 रन बनाए थे, जो एडिलेड की पिच पर जीत के लिए नाकाफी था। इस पूरे मैच के दौरान भारतीय टीम काफी दबाव में थी और कप्तान रोहित ने यह भी कहा कि वह खिलाड़ियों को बड़े दबाव से निपटना नहीं सिखा सकते।

Team India faced England in the second semi-final of the T20 World Cup 2022, but both England openers Alex Hales and Jos Buttler put together an unbeaten 170-run partnership for the first wicket to beat the Indian team by 10 wickets. , Earlier, Team India had scored 168 runs in 20 overs on the basis of half-centuries from Virat Kohli and Hardik Pandya in the first innings, which was insufficient for victory on the Adelaide pitch. The Indian team was under a lot of pressure during this entire match and captain Rohit also said thatHe can’t teach players to deal with great pressure

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button