खेल

T20 WC : भारतीय टीम में लगाये जा रहे आरोप !

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया पर बड़ा आरोप लगाते हुए एक ऐसा बयान दिया है जो बेहद बेतुका है और निंदा का पात्र है। शाहिद अफरीदी ने इस मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को भी घसीटा है। शाहिद अफरीदी ने आरोप लगाया है

PUBLISHED BY- LISHA DHIGE

T20 World Cup 2022 ।। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया पर बड़ा आरोप लगाते हुए एक ऐसा बयान दिया है जो बेहद बेतुका है और निंदा का पात्र है। शाहिद अफरीदी ने इस मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को भी घसीटा है। शाहिद अफरीदी ने आरोप लगाया है कि आईसीसी को भारतीय क्रिकेट टीम से काफी लगाव है और वह किसी तरह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश कर रहा है.

Former Pakistan captain Shahid Afridi has made a big allegation on Team India and made a statement which is very absurd and deserves condemnation. Shahid Afridi has also dragged the International Cricket Council (ICC) in this matter. Shahid Afridi has alleged that the ICC is very attached to the Indian cricket team and is somehow trying to reach the semi-finals of the T20 World Cup 2022.

PHOTO -@SOCIALMEDIA

भारत को लेकर शाहिद अफरीदी ने लगाया गंभीर आरोप

शाहिद अफरीदी ने बुधवार 2 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 मैच का जिक्र करते हुए टीम इंडिया और आईसीसी के रवैये पर सवाल उठाया है. शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी चैनल से बातचीत में कहा, ‘आपने देखा कि मैदान कितना गीला था. एडिलेड में, लेकिन उसके बावजूद उसी मैदान पर मैच फिर से शुरू किया गया। आईसीसी एक तरह से भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट कर रही थी और चाहती थी कि किसी तरह भारत सेमीफाइनल में पहुंचे.

Shahid Afridi has questioned the attitude of Team India and the ICC while referring to the T20 World Cup 2022 match played between India and Bangladesh on Wednesday, November 2. Shahid Afridi said in a conversation with Pakistani channel, ‘You saw how wet the ground was. In Adelaide, but despite that the match was resumed at the same ground. ICC was supporting the Indian cricket team in a way and wanted India to reach the semi-finals somehow.

बांग्लादेश मैच की बात करते हुए दिया ये रिएक्शन

शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का झुकाव टीम इंडिया की तरफ ज्यादा है और अंपायर भी वही था जिसने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में अंपायरिंग की थी. उन अंपायरों को आईसीसी बेस्ट अंपायर का अवॉर्ड भी दिया जाएगा। आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के इस बयान में उनका गुस्सा साफ नजर आ रहा है.

Shahid Afridi said, ‘I think the International Cricket Council (ICC) is more inclined towards Team India and the umpire was also the same who officiated in the match between India and Pakistan. Those umpires will also be given the ICC Best Umpire Award. Let us tell you that in this statement of former Pakistan captain Shahid Afridi, his anger is clearly visible.

शाहिद अफरीदी को टीम इंडिया से इसलिए हो रही जलन

पाकिस्तान खुद टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है, ऐसे में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन से उन्हें जलन हो रही है. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने की कगार पर है, ऐसे में शाहिद अफरीदी अपने बेतुके बयानों से माइंड गेम खेल रहे हैं. पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में जब भारत ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गया था, तब शाहिद अफरीदी ने आईसीसी पर टीम इंडिया का पक्ष लेने का आरोप नहीं लगाया था।

With Pakistan itself on the verge of being out of the race for the semi-finals of the T20 World Cup 2022, they are jealous of Team India’s stellar performance. With Team India on the verge of reaching the semi-finals of the T20 World Cup 2022, Shahid Afridi is playing a mind game with his absurd statements. Shahid Afridi had not accused the ICC of favoring Team India in the T20 World Cup 2021 held in UAE last year, when India was eliminated from the group round itself.

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button