खेल

T20 WC – भारतीय टीम ने मुंहतोड़ जवाब दिया !

भारतीय टीम ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप के अपने चौथे मैच में बांग्लादेश को हरा दिया। एडिलेड में खेले गए बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत ने 6 विकेट पर 184 रन बनाए। बांग्लादेश को बाद में बारिश के कारण 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला। शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली टीम 6 विकेट पर 145 रन ही बना सकी

PUBLISHED BY -LISHA DHIGE

Virat Kohli ।। भारतीय टीम ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप के अपने चौथे मैच में बांग्लादेश को हरा दिया। एडिलेड में खेले गए बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत ने 6 विकेट पर 184 रन बनाए। बांग्लादेश को बाद में बारिश के कारण 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला। शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली टीम 6 विकेट पर 145 रन ही बना सकी। इसी बीच टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन पर ‘फर्जी फील्डिंग’ का आरोप लगाया गया था।

The Indian team defeated Bangladesh in their fourth match of the T20 World Cup on Wednesday. In this rain-affected match played in Adelaide, India scored 184 for 6 wickets. Bangladesh later got the target of 151 runs in 16 overs due to rain. The team led by Shakib Al Hasan could only manage 145 runs for 6 wickets. Meanwhile, a video related to Team India’s batting batsman Virat Kohli went viral on social media. He was accused of ‘fake fielding’.

बांग्लादेशी खिलाड़ी ने लगाए आरोप

बांग्लादेश से मिली हार के बाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन ने विराट कोहली पर गलत फील्डिंग का आरोप लगाया. नुरुल के मुताबिक अंपायर ने विराट की ‘फर्जी फील्डिंग’ को नजरअंदाज कर दिया, नहीं तो बांग्लादेश को पेनल्टी के तौर पर पांच और रन मिल जाते. आपको बता दें कि बांग्लादेश को महज पांच रन से हार मिली थी। ऐसे में अगर नूरुल के आरोपों को सही माना जाता तो जाहिर तौर पर बांग्लादेश की जीत होती.

After the loss to Bangladesh, the team’s wicket-keeper batsman Nurul Hasan accused Virat Kohli of wrong fielding. According to Nurul, the umpire ignored Virat’s ‘fake fielding’, otherwise Bangladesh would have got five more runs as penalty. Let us tell you that Bangladesh had lost by just five runs. In such a situation, if Nurul’s allegations were considered correct, then obviously Bangladesh would have won.

नुरुल बोले- तो जीत हमारी होती

बांग्लादेश की ओर से नाबाद 25 रन बनाने वाले नूरुल हसन ने मैच के बाद कहा कि थ्रो-थ्रो की वजह से टीम को पेनल्टी के तौर पर 5 रन मिलने चाहिए थे. उन्होंने कहा, ‘हमने देखा कि जमीन गीली थी। जब इन सब बातों की बात की जा रही थी तो मैच के दौरान एक फेक थ्रो भी हुआ था। इससे हमें पेनल्टी के तौर पर पांच अतिरिक्त रन मिल जाते। इससे हमें फायदा होता लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ।

Nurul Hasan, who scored 25 not out for Bangladesh, said after the match that the team should have got 5 runs as penalty because of the throw. He said, ‘We saw that the ground was wet. When all these things were being talked about, there was also a fake throw during the match. That would have given us five extra runs as a penalty. It would have benefited us but unfortunately it did not happen.

विराट ने की फेक फील्डिंग?

क्रिकइन्फो के मुताबिक यह घटना बांग्लादेश की पारी के 7वें ओवर में हुई। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने अक्षर पटेल की गेंद खेली जो प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे विराट के पास से गुजरी। डीप में फील्डिंग करते हुए अर्शदीप सिंह ने गेंद को पकड़कर विकेटकीपर के पास फेंक दिया। इस दौरान कोहली ने विकेट पर गेंद फेंकने का नाटक भी किया। तब अंपायर ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके चलते मैदानी अंपायर इरास्मस और क्रिस ब्राउन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

According to Cricinfo, the incident happened in the 7th over of Bangladesh’s innings. Bangladesh opener Liton Das played the delivery of Axar Patel which passed through Virat, who was fielding on point. Fielding in the deep, Arshdeep Singh caught the ball and threw it to the wicketkeeper. During this, Kohli also pretended to throw the ball on the wicket. Then the umpire did not pay attention to it. As a result, on-field umpires Erasmus and Chris Brown took no action.

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button