खेल

T20 World Cup मे बोझ बना है ये खिलाड़ी !!

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार 2 जीत दर्ज कर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार बन गई है। टीम इंडिया

PUBLISHED By -LISHA DHIGE

Team India In T20 World Cup 2022 ।। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार 2 जीत दर्ज कर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार बन गई है। टीम इंडिया सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन टीम का एक खिलाड़ी दोनों मैचों में फ्लॉप साबित हुआ है। अब तक खेला। यह खिलाड़ी आने वाले मैचों में टीम के लिए बड़ा टेंशन बन सकता है।

Team India has become the biggest contender to reach the semi-finals by registering 2 consecutive wins in the T20 World Cup 2022. Team India is performing well in all departments, but one player of the team has proved to be a flop in both the matches. played so far. This player can become a big tension for the team in the coming matches.

photo-@socialmedia

टीम इंडिया पर बोझ बना ये खिलाड़ी

टीम इंडिया ने अब तक इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेले हैं। टीम ने भले ही ये दोनों मैच जीते हों, लेकिन ओपनर केएल राहुल के खराब प्रदर्शन ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है. केएल राहुल इन दोनों मैचों में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ केवल 4 रन बनाए थे, जबकि नीदरलैंड के खिलाफ 9 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया था।

Team India has played matches against Pakistan and Netherlands in this tournament so far. The team may have won both these matches, but the poor performance of opener KL Rahul has increased the tension of the team. KL Rahul has not been able to leave his mark in both these matches. KL Rahul scored only 4 runs against Pakistan while losing his wicket against Netherlands scoring 9 runs.

स्क्वाड में मौजूद हैं ये धाकड़ खिलाड़ी 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया की टीम में ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं, ऐसे में आने वाले मैचों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर खेल चुके हैं।

Players like Rishabh Pant and Deepak Hooda are also present in Team India’s team for the T20 World Cup 2022, so changes can be seen in the coming matches as well. Both these players have played as openers for Team India.

बतौर ओपनर जड़ा था शतक 

धाकड़ के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने टीम इंडिया के लिए कुल 12 टी20 और 8 वनडे मैच खेले हैं. दीपक हुड्डा ने अब तक खेले गए 12 टी20 मैचों में 41.86 की औसत से 293 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने शतक भी लगाया है। यह शतक सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपने बल्ले से खेलते हुए ही आया, इसलिए दीपक हुड्डा को आजमाया जा सकता है.

Dhakad’s all-rounder Deepak Hooda has played a total of 12 T20s and 8 ODIs for Team India. Deepak Hooda has scored 293 runs in 12 T20 matches at an average of 41.86. During this, he has also scored a century. This century came only while playing with his bat as an opener, so Deepak Hooda can be tried.

ऋषभ पंत भी बड़े दावेदार 

ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए मैच विनर खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए अब तक 62 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.02 की औसत से केवल 961 रन बनाए हैं। टीम ने पहले टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पर्थ में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेले थे। इन दोनों मैचों में ऋषभ पंत को बतौर ओपनर खेलने का मौका मिला। हालांकि, वह इन मौकों का फायदा नहीं उठा सके।

Rishabh Pant is proving to be a match winner player for Team India for some time now. Rishabh Pant has played 62 T20 matches for Team India so far, in which he has scored only 961 runs at an average of 24.02. The team previously played two warm-up matches against the Western Australia team in Perth prior to the start of the tournament. In both these matches, Rishabh Pant got a chance to play as an opener. However, he could not take advantage of these opportunities.

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button