जानिये क्यों एग्रीकल्चर-हार्टीकल्चर सीटों पर प्रवेश नहीं ??
उच्च शिक्षा:इंजीनियरिंग में इस साल भी 7952 सीटें खाली, एग्रीकल्चर-हार्टीकल्चर सीटों पर भी प्रवेश नहीं
( PUBLISHED BY – LISHA DHIGE )
इसी तरह बीएससी एग्रीकल्चर और बीएससी हॉर्टिकल्चर में भी दाखिले कम हो रहे हैं। पहले इन कॉलेजों में दाखिले के लिए होड़ मची थी, लेकिन इस बार तीन चरणों की काउंसलिंग के बाद 605 सीटें खाली रह गई हैं। अकेले बीएड में ही दस हजार से ज्यादा सीटों पर दाखिला हो चुका है।
जो सीटें खाली हैं, उन्हें भी आवंटित कर दिया गया है। हालांकि इस बार भी डीएलईडी की सीटें खाली रहने की संभावना है। दो राउंड में चार सूचियां जारी होने के बाद भी डी.एल.एड की 1800 सीटें खाली हैं।
एग्रीकल्चर व हार्टीकल्चर की 605 सीटें खाली, इनमें ज्यादातर निजी कॉलेजों की :
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बीएससी में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। बीएससी एग्रीकल्चर और बीएससी हॉर्टिकल्चर के लिए करीब 2600 सीटें हैं। तीन राउंड की काउंसलिंग के बाद प्रवेश के लिए 605 सीटें बची हैं। इनमें से ज्यादातर सीटें निजी कॉलेजों की हैं।
इसी तरह सरकारी कॉलेजों में करीब 85 सेल्फ फाइनेंस सीटें (पेमेंट सीट) खाली हैं। काउंसलिंग के अगले दौर के लिए आवेदन 15 अक्टूबर तक होंगे। इसी तरह कृषि इंजीनियरिंग कॉलेजों में तीन चरणों के बाद 282 सीटों पर 100 से कम दाखिले हुए हैं।