Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
खेल

IPL 2023: LSG को लगा बड़ा झटका, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान…

साथ ही इस बात की भी उम्‍मीद कम ही है कि वे बच्‍चे के जन्‍म के बाद वापस भारत आ पाएंगे। एलएसजी की टीम अपना अगला मैच 28 अप्रैल को खेलने के लिए उतरेगी। ये मैच पंजाब किंग्‍स से होगा।

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

IPL 2023 : IPL 2023 में रोज शानदार और रोचक मुकाबले हो रहे हैं, लेकिन सभी टीमों की टेंशन है कि कम होने का नाम नहीं ले रही है। कितने ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टीम के साथ तो हैं, लेकिन पूरी तरह से फिट न हो पाने के कारण बहुत से खिलाडी अपनी अपनी टीमों के लिए खेल नहीं पा रहे हैं।

करीब करीब सभी टीमें इससे कहीं न कहीं परेशान है और जूझ रही हैं। अब केएल राहुल की कप्‍तानी वाली एलएसजी के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। हालांकि जो खबर पता चली है, उससे अभी तो नहीं, लेकिन अगर ये टीम प्‍लेऑफ में पहुंची तो वहां पर दिक्‍कत हो सकती है। खबर है कि टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड आईपीएल 2023 खत्‍म होने से पहले ही अपने घर वापस चले जाएंगे।

मार्क वुड मई के आखिर बनने वाले हैं पिता 

IPL 2023
IPL 2023

मार्क वुड LSG के लिए पिछले मैच नहीं खेल पाए थे, बताया गया कि वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं। लेकिन अब पता चला है कि मार्क वुड पिता बनने वाले हैं और इस दौरान वे अपनी पत्‍नी के साथ ही रहना चाहते हैं, बता दे इसलिए मई के आखिर में वे भारत छोड़कर इंग्‍लैंड चले जाएंगे। क्रिकइन्‍फो की एक रिपोर्ट की माने तो मई आखिर में मार्क वुड अपने घर वापस जा सकते हैं, लेकिन इंग्‍लैंड के बाकी सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलते रह सकते हैं।

यह भी पढ़े – http://bulandmedia.com/6524/home-remedies-for-oily-skin/ Home Remedies For Oily Skin: ऑयली स्किन से पाए छुटकारा, अपनाये 5 घरेलू उपाय !

मार्क वुड ने अपने पिछले दो मैच पहले से ही मिस किए थे। आपको बता दे की अब तक खेले गए चार मैचों में मार्क वुड LSG के लिए 11 विकेट ले चुके हैं, उसमें एक मैच वो भी शामिल है, जब उन्‍होंने एक ही मैच में पांच विकेट चटका ही दिए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्क वुड और उनकी पत्‍नी मई के अंत में अपने दूसरे बच्‍चे की उम्‍मीद कर रहे हैं और IPL 2023 बच्‍चे के जन्‍म के समय वे साथ रहना चाहते हैं।

भारत वापिस आ सकते है मार्क वुड

IPL 2023
IPL 2023

साथ ही इस बात की भी उम्‍मीद कम ही है कि वे बच्‍चे के जन्‍म के बाद वापस भारत आ पाएंगे। एलएसजी की टीम अपना अगला मैच 28 अप्रैल को खेलने के लिए उतरेगी। ये मैच पंजाब किंग्‍स से होगा। इसे बाद एलएसजी की टीम एक और तीन मई को अपने घर पर दो लगातार मैच खेलेगी। हालांकि एलएसजी ने मार्क वुड की गैरमौजूदगी में अफगानिस्‍तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को प्‍लेइंग इलेवन में मौका दिया है, जो अच्‍छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े – http://bulandhindustan.com/8202/pension-update/ Pension Update: लाखों पेंशनर्स में छायी ख़ुशी की लहर, हटने जा रही है 15000 की सीमा….

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button