Mahashivratri 2023: बेलपत्र चढाते समय भूलकर भी न करे ये गलती, वरना भुगतना होगा शिव का प्रकोप…
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
Mahashivratri 2023 : महाशिवरात्रि व्रत तिथि 18 फरवरी है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन बेलपत्र के बिना भगवान शिव की पूजा अधूरी मानी जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार बेलपत्र भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। भगवान शिव उनके प्रसाद से बहुत प्रसन्न होते हैं और उनका सिर ठंडा रहता है।
शिवपुराण में बेलपत्र के महत्व की चर्चा की गई है। जो भी भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाता है उसे 1 करोड़ कन्यादान के बराबर पुण्य मिलता है।Mahashivratri 2023 तो आइए, आज इस लेख में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि क्या है बेलपत्र चढ़ाने का नियम, क्या है बेलपत्र तोड़ने का नियम और क्या है इसका लाभ।
शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने के ये होते हैं फायदे
- भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से दरिद्रता दूर होती है और धन में वृद्धि होती है।
- भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र अर्पित करने वाली महिलाओं को निरंतर सुख की प्राप्ति होती है।
- अगर आपकी कोई मनोकामना हो तो बेलपत्र पर चंदन से राम या ॐ नमः शिवाय लिखकर भोलेनाथ को अर्पित करें।
- भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से शिव की कृपा बनी रहती है और सभी संकटों से मुक्ति मिलती है।
इसे पढ़े : Khatu Shyam 2023: आज से भक्तों को दर्शन देंगे बाबा खाटू श्याम, जानें यात्रा से जुड़ी सारी जानकारियां
https://bulandchhattisgarh.com/11054/khatu-shyam-2023/
शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने के नियम
1.अगर आप भगवान शिव को तीन मुखी वाला बेलपत्र चढ़ाते हैं, तो ध्यान रखें उसमें कोई दाग या फिर धब्बा नहीं होना चाहिए.
2.मुरझाए हुए बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित न करें.
3.बेलपत्र को पहले साफ पानी से धो लें, फिर उसके चिकने हिस्से को शिवलिंग पर चढ़ाएं.
4.बेलपत्र बासी या फिर जूठा नहीं होना चाहिए.
5.शिवजी को कम से कम 1 बेलपत्र तो जरूर चढ़ाएं, वैसे बेलपत्र 11, 21 की संख्या पर चढ़ाया जाता है.
बेलपत्र तोड़ने के ये होते हैं नियम Mahashivratri 2023
1.अगर आप बेलपत्र तोड़ने जा रहे हैं, तो भगवान शिव का स्मरण जरूर करें.
2.बेलपत्र को पूरी टहनी सहित नहीं तोड़ना चाहिए.
3.बेलपत्र चतुर्थी, नवमी तिथि, शिवरात्रि, अमावस्या या फिर सोमवार के दिन न तोड़ें.
4.एक तिथि के खत्म होने के बाद जब दूसरी तिथि शुरु हो रही है, तो बेलपत्र नहीं तोड़ना चाहिए.
जरूर पढ़े : Long Distance Relationship : अपने रिश्ते को स्ट्रॉन्ग करने के लिये करें ये काम !