
बीजापुर । ज्ञात हो की 1 से 5 फरवरी छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आयोजित अंडर 14 वर्ग सॉफ्टबॉल स्कूल नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ, जिसमें प्रदेश की टीम में बीजापुर जिले से बालिका वर्ग में दो खिलाड़ी अनुराधा व त्रिवेणी और बालक वर्ग में संजय टीम में शामिल थे।
वही अनुराधा प्रदेश की टीम में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र बनी रही जिसमें टीम में उसकी पिचिंग के बदौलत प्रदेश की टीम को गोल्ड मेडल जीतने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। वही इस सत्र स्कूल नेशनल गेम्स में सॉफ्टबॉल में 9 मेडल प्राप्त हुआ है जिसमे अंडर 17 गर्ल्स में सिल्वर वही बॉयज में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ। अगले 20 फरवरी को जूनियर नेशनल गेम्स में बीजापुर से 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है जो की पटना में आयोजित होगी । आज सभी गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार से मिले।
सीईओ ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर श्रम निरीक्षक और सॉफ्टबॉल के इंटरनेशनल कोच सोपान कर्णेवार एवं सहायक कोच कृष्णा डोडी मौजूद थे