छत्तीसगढ़
Trending

कलेक्टर ने कृषि महाविद्यालय व अनुसंधान केन्द्र किया निरीक्षण

बेमेतरा । कलेक्टर शर्मा ने आज सुबह रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया बेमेतरा में में चल रहे लिनेन फाम लिनसीड स्टाक के प्रयोगशाला भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने नवाचार कार्य अलसी के डंठल से कपडा बनाने का कार्य की सराहना करते हुये कहा कि निश्चत ही इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती हैं। इस दौरान इस प्रोजेक्ट के नोडल आफिसर डॉ. के. पी. वर्मा कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कलेक्टर महोदय को जानकारी दी और भविष्य में इसकी संभावनाएं के बारे में बताया। साथ ही साथ कलेक्टर ने मनरेगा के माध्यम से तैयार हो रहे नर्सरी पौधों का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जिला लीना कमलेश मंडावी। अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, उप संचालक कृषि एवं कृषि विज्ञान केन्द्र से तोषण कुमार ठाकुर, डॉ. जितेन्द्र जोशी, कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. टी.डी. साहू, डॉ. यू.के. ध्रुव, डॉ. सरिता शर्मा, डॉ. हरेन्द्र कुमार, डॉ. नूतन सिंह एवं फार्म के कर्मचारी राजेश बर्मन, सी.एस. ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button