श्री राम लाला के मंदिर की तैयारियां जोरो पर है इसी बीच एक खबर सामने आई है जिसके अनुसार नवनिर्मित प्रभु श्री राम मंदिर में भगवान् राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सूर्य स्तंभों को स्थापित किया जा रहा है जी हाँ बता दे की प्रभु श्री रामलला की प्राण – प्रतिष्ठा से पहले शहर की मुख्य सड़कों को सूर्य स्तंभों से सजाया जा रहा है … 30 फूट ऊँचे हर स्तम्भ में एक सजावटी गोला है जो की रात में जलने पर सूर्य की तरह दिखेगा ..उत्तरप्रदेश के लोकनिर्माण विभाग के अयोध्या संभाग के द्वारा बताया गया ऐसे ही 40 स्तम्भ धर्म पथ मार्ग पर लगाये जाएंगे
Check Also
Close