Shraddha Murder Case: सामने आया एक बड़ा सच…
Shraddha Aftab Story: श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है. आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के पानी का बिल 300 रुपये आया है. यह जानकारी मर्डर केस में अहम सबूत साबित हो सकता है.
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Delhi Shraddha Murder Case : दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को आज यानी 17 नवंबर को साकेत कोर्ट में पेश करेगी. इसके साथ ही वह आरोपी की हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी। इस बीच पुलिस को एक अहम जानकारी हाथ लगी है। श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब के पानी के बिल का कनेक्शन सामने आया है। पुलिस का मानना है कि बिल का यह कनेक्शन हत्याकांड में अहम सुराग साबित हो सकता है।
Delhi Shraddha Murder Case: Delhi Police will present Shraddha Murder Case accused Aftab Amin Poonawalla in Saket Court today i.e. on 17th November. Along with this, she will demand to increase the custody of the accused. Meanwhile, the police has got an important information. The connection of water bill of Shraddha murder accused Aftab has come to the fore. Police believe that this connection of Bill could prove to be an important clue in the murder case.
बकाया पानी का बिल ( outstanding water bill )
बता दें कि गिरफ्तारी के बाद साकेत कोर्ट ने आफताब को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. उनकी हिरासत आज यानी 17 नवंबर को खत्म हो रही है. वहीं, पुलिस इस मामले में साक्ष्य जुटाने में जुटी है। इसी क्रम में पुलिस को फ्लैट के पड़ोसियों से जानकारी मिली है कि आफताब के फ्लैट पर पानी का करीब 300 रुपये बकाया है.
Please tell that after the arrest, the Saket court sent Aftab to police custody for five days. His custody is ending today i.e. on 17th November. At the same time, the police is busy collecting evidence in this case. In this sequence, the police have received information from the neighbors of the flat that about Rs 300 is due for water on Aftab’s flat.
20 हजार लीटर पानी फ्री ( 20 thousand liters of water free )
दरअसल, दिल्ली सरकार की तरफ से हर महीने 20 हजार लीटर पानी फ्री में दिया जाता है और उसका बिल जीरो आता है. वहीं, पुलिस जांच में सामने आया है कि आफताब पर 300 रुपए पानी का बिल बकाया है।
Actually, every month 20 thousand liters of water is given free of cost by the Delhi government and its bill comes to zero. At the same time, police investigation has revealed that Aftab has an outstanding water bill of Rs 300.
पड़ोसियों का बिल जीरो ( Neighbors Bill Zero )
आफताब के कमरे के ऊपर रहने वाले दो पड़ोसियों का पानी का बिल जीरो आता है, लेकिन आफताब के फ्लैट पर पानी का 300 रुपये बकाया है. सूत्रों की माने तो हत्या के बाद खून साफ करने के लिए आफताब ने और पानी का इस्तेमाल किया.
The water bill of the two neighbors who live above Aftab’s room comes to zero, but Aftab’s flat has an outstanding water bill of Rs 300. If sources are to be believed, Aftab used more water to clean the blood after the murder.
खून साफ करने में इस्तेमाल ( used to purify blood )
जानकारी के मुताबिक यही वजह है कि खून साफ करने के लिए पानी का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है, जिससे 300 रुपये पानी का बिल आया है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि वह बार-बार पानी की टंकी देखने ऊपर जाता था।
According to the information, this is the reason that more water has been used to clean the blood, due to which a water bill of Rs 300 has come. The police also got information that he used to go upstairs to see the water tank repeatedly.