छत्तीसगढ़ के कई शहरों में ED ने किया छापा !!
CG के कई शहरों में ED का छापा, कारोबारियों और CA के घर सुबह 5 बजे घुसी ED टीम, करोड़ों के अवैध लेनदेन की खबर
(Published by -Lisha Dhige)
रायपुर । छत्तीसगढ़ के रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और महासमुंद जिलों में छापेमारी की है. इन प्रमुख शहरों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी देर रात पहुंचे थे और सुबह पांच बजे अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई. वहीं ईडी के अधिकारी 10 से ज्यादा जगहों पर अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई कर रहे हैं. जिन जगहों पर छापे मारे गए हैं उनमें व्यवसायी और सीए शामिल हैं।।
ईडी के अधिकारियों ने सीआरपीएफ की टीम के साथ छापा मारा है. अधिकारियों और व्यापारियों के घरों में दस्तावेजों की जांच की जा रही है। ईडी को इन अधिकारियों और कारोबारियों के संबंध में करोड़ों रुपये के अवैध लेन-देन की जानकारी मिली थी. इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
करोड़ों के लेनदेन के इनपुट पर कार्रवाई
कुछ नेताओं के करीबी लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की भी खबर है. प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला खनन और निर्माण में शामिल कारोबारियों के घरों पर छापेमारी की. अधिकारियों को इन संबंधित लोगों से करोड़ों के अवैध लेन-देन के इनपुट मिले थे, इसकी जांच की जा रही है।