राष्ट्रीय
Trending

महाराष्ट्र में मालगाड़ी को पलटाने की साजिश

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सोलापुर में भी मालगाड़ी को पलटाने की साजिश सामने आई है। सोलापुर जिले के कुर्डुवाडी स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का बड़ा पत्थर मिला है। लोको पायलट की सावधानी से हादसा टल गया। इस मामले को लेकर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आगे की जाँच जारी है।

ये घटना 4 सितंबर को महाराष्ट्र के सोलापुर में घटी है। कुर्डूवाडी रेलवे स्टेशन से करीब 700 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक मिला था। असामाजिक तत्वों ने शाम 7.50 से 8.30 के बीच इस सीमेंट ब्लॉक को रेलवे ट्रैक पर रखा था। ट्रैक पर मेंटेनेंस का काम करने वाली टीम ने इस सीमेंट ब्लॉक को सबसे पहले देखा। मेंटेनेंस टीम ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी। कुर्डूवाडी जीआरपी ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है।

जिस जगह ये सीमेंट ब्लॉक ट्रैक पर रखा गया था वहां आसपास कोई सीसीटीवी नहीं था। इस घटना के बाद जीआरपी ने रेल प्रशासन को ट्रैक के दोनों तरफ फेंसिंग करने और रेलवे स्टेशन पर लॉन्ग रेंज एरिया कवर कर सकने वाले सीसीटीवी लगाने की अपील की है।

कानपुर में ISIS के खुरासन मॉड्यूल का लिंक

जांच एजेंसियों को कानपुर में ट्रेन पलटने की साजिश में ISIS के खुरासन मॉड्यूल के हाथ होने का शक है। इस मॉड्यूल से जुड़े आतंकियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये जिहादी बनाया जाता है यानी उनका ब्रेनवाश किया जाता है। उन्हें सोशल मीडिया के जरिये बम बनाने जैसी ट्रेनिंग दी जाती है। रेलवे ट्रैक पर जिस तरह का सामान मिला है उससे शक कि आरोपी सेल्फ रेडिक्लाइज हो सकता है।

अजमेर में भी साजिश
अजमेर में सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच 2 स्थानों पर बदमाशों ने सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक रख दिए। गनीमत रही कि ट्रेन इन्हें तोड़ते हुए आगे निकल गई और कोई हादसा नहीं हुआ। मामला फुलेरा से अहमदाबाद मार्ग पर रविवार रात का है। यह मालगाड़ी फुलेरा से अहमदाबाद जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, इस मामले की जांच SIT करेगी।

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button