नारायणपुर । कलेक्टर बिपिन मांझी ने 6 जनू को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में जिले के समस्त हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा समन्वयक एवं संकुल केन्द्र समन्वयकों की बैठक ली। बैठक में 16 जून से प्रारंभ हो रहे नये शिक्षा सत्र के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में शाला प्रवेश उत्सव के तैयारियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने शाला प्रवेश के दिन उत्सव के दौरान बच्चों को पेन, गुलाब या पुष्पगुच्छ देकर एवं तिलक लगाकर स्वागत करने एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत् बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश का वितरण करने के निर्देश शिक्षकों को दिये।
कलेक्टर मांझी ने कहा कि जो बच्चें शिक्षा सत्र् 2023-24 में मेरिट आये हैं तथा अच्छे अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं ऐसे बच्चों के पालकों का विशेष रूप से स्कूलों में सम्मान करें, जिससे सभी बच्चों में अच्छे अध्ययन करने की भावना जागृत हो। कलेक्टर द्वारा सभी प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों को निर्देशित किया गया कि शाला त्यागी बच्चों की जानकारी लेकर स्कूलों मे पालकों की बैठक लेकर उन्हें पुनः प्रवेश दिलाने की कार्यवाही करें।
कलेक्टर मांझी ने मुख्यमंत्री जतन योजना एवं खनिज न्यास निधि से स्वीकृत कार्यों के तहत् अपूर्ण कार्यों को शिक्षा सत्र् प्रारंभ होने के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये। न्योता भोजन अंतर्गत शाला प्रवेश उत्सव के दिन शालाओं में न्योता भोजन कराया जाएगा। मांझी ने प्रतिमाह रूप रेखा बनाकर शाला स्तर पर न्योता भोजन कराने के निर्देश प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों को दिये। शाला प्रवेश उत्सव के पश्चात् जिन विद्यार्थियों का जाति, निवास तथा आय प्रमाण नहीं बना है उन छात्राओं की सूची तैयार कर 10 जुलाई तक जिला शिक्षा कार्यालय को जानकारी सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि जिले के हाईस्कूल 10 उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को उनके सहमति से जेईई, नीट जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग क्लास मे प्रवेश करावें। जिले के लंबित पेंशन प्रकरणों एवं उनके लंबित भुगतान की कार्यवाही 07 दिवस के भीतर पूर्ण करने निर्देश दिये। कलेक्टर द्वारा शाला प्रवेश के पूर्व शालाओं में मूलभूत सुविधाओं के साथ स्कूल भवनों को रंगाई पोताई करने के निर्देश दिये गये।