राष्ट्रीय
Trending

लोडिंग वाहन पलटने से, चार की मौत, चार घायल

गुना । उप्र के भानपुर से लोडिंग वाहन में सवार होकर कर्नाटक जा रहे फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करने वाले चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक और क्लीनर सहित चार लोग घायल हो गए। उक्त हादसा मप्र के गुना जिले के म्याना थानाक्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात हुआ। बताया गया है कि चालक को नींद का झोका आया, जिससे वाहन पलटकर पुलिया से नीचे पलट गया था। जानकारी के अनुसार प्रयागराज (इलाहाबाद) से एक लोडिंग वाहन रविवार को सुजालपुर प्याज भरने के लिए जा रहा था। इसी दौरान भानपुर में फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करने वाले छह लोगों ने उक्त वाहन को रोका।

इसके बाद उन्होंने सुजालपुर जाने कहा, तो सभी फेरी वाले तीनों मोटरसाईकिल के साथ वाहन में सवार हो गए। उक्त सभी को कर्नाटक जाना था, तो सुजालपुर पहुंचकर अन्य साधन से आगे जाना था। लेकिन रविवार-सोमवार की दरमियानी रात लोडिंग वाहन मध्यप्रदेश के गुना जिले के म्याना थानाक्षेत्र में नेशनल हाइवे-46 पर अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतकर पलट गया। इस हादसे में चार फेरी वाले उसमें दब गए, जिनकी मौत हो गई। जबकि वाहन के चालक व क्लीनर सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल वाहन चालक अशोक पांडे को ग्वालियर रेफर किया जा रहा है।

यह हैं मृतक

मृतक विष्णु पुत्र रामपाल बंजारा (नायक) उम्र 32 साल अमराह कानपुर, मीर पुत्र चौकेलाल नायक उम्र 30 साल निवासी अमराह कानपुर, विकास पुत्र नवलसिंह नायक उम्र 17 साल निवासी बरौर कानपुर और रणवीर सिंह पुत्र नत्थूसिंह बंजारा उम्र 25 साल निवासी किशनपुर कानपुर शामिल हैं।

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button