रायपुर । श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस कथा व्यास नरसिंहदेव गोस्वामीजी सेवाधिकारी श्रीराधारमणलालजी मंदिर वृंदावन धाम ने अपने श्रीमुख से गजेंद्र मोक्ष श्रीराम जन्म श्रीकृष्ण जन्म और नंदोत्सव की कथा का श्रवणपान कराया गया ।
श्री गोसाईजी मंदिर ठाठापुर में सुदेश सिंह के द्वारा आयोजित कथा में प्रतिदिन भारी संख्या में भक्तजन कथा श्रवणपान करने पहुंच रहे हैं। 16 मई से प्रारंभ कथा का विश्राम 23 मई को होगा।