लखनऊ । समाजवादी पाटी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी शिकस्त होने जा रही है और हार चुके भाजपा के नेता झूठ के स्कूल कालेज और विश्वविद्यालय खोलेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में श्री यादव ने कहा कि चार जून को चुनाव परिणाम अप्रत्याशित होंगे। देश की 140 करोड़ की जनसंख्या भाजपा को 140 सीट का आंकड़ा भी छूने नहीं देगी।
उन्होने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को बहाल रखने का चुनाव है। भाजपा सत्ता में आती है तो संविधान बदल देगी मगर देश की जनता भाजपा की मंशा को समझ चुकी है और इसलिये मोदी सरकार की विदाई तय है। श्री यादव ने कहा कि चुनाव हारने के बाद भाजपा के रिटायर नेता झूठ बाेलने के स्कूल कालेज और विश्वविद्यालय खोलेंगे क्योंकि वे झूठ बोलने में माहिर है मगर इस बार उनका झूठ काम नहीं आयेगा।