छत्तीसगढ़
Trending

विकास उपाध्याय ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा में किया रोड शो, जगह-जगह हुआ स्वागत

रायपुर । रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने गुरुवार को रायपुर ग्रामीण विधानसभा मे विशाल रोड शो किया। विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉकों में गांव में रोड शो के माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में वोट अपील की। उन्होंने रायपुर ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले कबीर नगर वाल्मिकी आवास से रोड शो की शुरुआत की जो सोनडोंगरी गोगांव गोंदवारा भानपुरी मोवा दलदल सिवनी सड्डू अवंती विहार लाभांडी पुराना अमलीडीह लालपुर कृष्णा नगर बोरियाखुर्द डुंडा देवपुरी डुमरतराई में ख़त्म हुआ।

जगह-जगह रोड शो का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया,आतिशबाजियों फूल मालाओं के साथ विकास उपाध्याय का स्वागत किया। जगह-जगह महिलाओं ने रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय का आरती उतार कर उनका अभिनंदन किया। रोड शो के दौरान ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले दो ब्लाकों में कर्यकर्ताओं की बैठके भी ली। चौक चौराहे में सभा के माध्यम से लोगों को संबोधित भी किया। विकास उपाध्याय ने कहा कि देश में लगातार महंगाई,बेरोजगारी बढ़ती जा रही है आम जनता महंगाई से त्रस्त है मोदी सरकार ने 100 दिन में महंगाई कम करने की बात कही थी लेकिन वह इस मुद्दे पर विफल रही,घरेलू महिलाएं महंगाई के नाम से परेशान हैं जिसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी की घोषणा की है जिसमें केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को ₹8333 की आर्थिक सहायता दी जाएगी जिनसे उनकी स्थिति में सुधार आएगी और महंगाई से राहत भी मिलेगी।

इस दौरान उनके साथ पंकज शर्मा महापौर नंदलाल देवांगन कृपाराम निषाद सहदेव व्यवहार माधव साहू प्रमोद मिश्रा हेमंत पटेल विजय टंडन जीत सिंह केशव सिंह विनोद कश्यप कमलेश मिश्रा अशरफ सोनू शर्मा कमलेश मिश्रा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय शुक्रवार को शाम 4 बजे पश्चिम एवं उत्तर विधानसभा मे रोड शो करेंगे।रोड शो की शुरुआत टाटीबंध से होगी जो आमनाका पेट्रोल पंप डगनिया रायपुरा सुंदर नगर स्वीपर कॉलोनी जी ई रोड राजकुमार कॉलेज चौबे कॉलोनी समता कॉलोनी अग्रसेन चौक कबीर नगर चौक रामनगर खालबाड़ा पहाड़ी चौक मंगल बाजार शुक्रवारी बाजार गुढ़ियारी हनुमान मंदिर अवधपुरी मैदान दुर्गा चौक पैराडाइज होटल खमतराई फ़ाफ़ाडीह देवेंद्र नगर नई मंडी पंडरी अवंती बाई चौक शंकर नगर टर्निंग प्वाइंट कैनाल रोड होते हुए तेलीबांधा श्याम नगर छत्तीसगढ़ क्लब मोती बाग शास्त्री चौक काफी हाउस जयस्तंभ चौक शारदा चौक एमजी रोड रामसागर पारा तात्यपारा आजाद चौक से होते हुए गांधी पुतला के पास रोड शो का समापन किया जाएगा।जिसमें कांग्रेस के तमाम नजन उपस्थित रहेंगे।

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button