Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
छत्तीसगढ़

मतदान केंद्र में भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, कांकेर में नक्सलियों ने लगाया बैनर…

रायपुर । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर मतदान जारी है। कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाओं के बाद शांतिपूर्वक मतदान जारी है। महासमुंद में शुरुआती दौर में कुछ पोलिंग बूथों में आई मशीन में खराबी, बूथ क्रमांक 109, 110 और 61 में आई मशीन में खराबी, मशीन खराब होने के कारण करीब आधे घंटे तक बाधित रहा मतदान, 109, 110 सहित कुल 6 पोलिंग बूथ में बदली गई मशीन।

राजनांदगांव में टेड़ेसरा के मतदान केंद्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। भाजपा का आरोप है कि सरपंच और उपसरपंच के लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं और महिलाओं के साथ मारपीट की। वहीं पूर्व सांसद अभिषेक सिंह का आरोप है कि भूपेश बघेल के साथ भिलाई से आये लोगों ने महिलाओं के साथ मारपीट की है। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

वहीं कांकेर में नक्सलियों ने बैनर लगाकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है। लोगों में दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने बैनर लगाया है इसके बावजूद बढ़चढ़ कर मतदान करने लोग पहुंच रहे हैं। मरबेड़ा मतदान केंद्र से एक किलोमीटर की दूरी पर मुख्य सड़क किनारे नक्सलियों ने बैनर लगाया है।

एएसपी और बीजेपी युवा मोर्चा के नेताओं के बीच बहस
कबीरधाम के कवर्धा में मतदान केंद्र में एएसपी और बीजेपी युवा मोर्चा के नेताओं के बीच जमकर बहस हुई। कवर्धा शहर के बूथ क्रमांक 209, 210, 211 में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता व एएसपी के बीच तीखी बहस हुई है। जानकारी अनुसार युवा मोर्चा कार्यकर्ता कई बूथ में अपने एजेंट से मिल रहे थे। इन लोगों को एएसपी ने रोका। इसी बात को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं के साथ बहस हो गई। हालांकि बाद ने भाजपा नेता शांत हो गए।

डिप्टी सीएम का भूपेश बघेल पर हमला
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मतदाताओं से मैं विनम्र अपील करता हूं कि मतदान जरूर करें। भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि राजनांदगांव में भूपेश बघेल उम्मीदवार हैं और उनके साथ बहुत सारे विषय जुड़े हैं। उनके शासनकाल में कैसे छत्तीसगढ़ में परिदृश्य बदला, कैसे घोटाले हुए, यह सब जनता के सामने है।

कांकेर में 91 वर्षीय बुजुर्ग बिरझू राम नेताम ने मतदान किया। आजादी के बाद से जब से चुनाव प्रक्रिया शुरु हुई तब से हर चुनाव में करते हैं मतदान। कांकेर जिले मुड़पार दखनी गांव के रहने वाले हैं बिरजू नेताम।

राजनांदगांव में गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों में दी जा रही विशेष सुविधाएं।जिले के ग्राम खुज्जी स्थित मतदान केंद्र में ओआरएस घोल कार्नर में मतदाताओं को दिया रहा ओआरएस घोल। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाने लोगों की मतदान केन्द्रों में लगी लाइन।

बुजुर्ग ने बेटे और पोते के साथ किया मतदान
लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर आज संगवारी मतदान केंद्र आमापारा बालोद में आने वाले मतदाताओं का पुष्प व तिलक से किया जा रहा है उत्साहपूर्वक स्वागत।जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 156 कुरदी में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को परिलक्षित करते हुए बेहतरीन साज सज्जा की गई है।

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button