Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
छत्तीसगढ़
Trending

लोकसभा चुनाव : 3 सीटों पर 41 प्रत्‍याशी, 49 लाख वोटर करेंगे मतदान

रायपुर । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों के लिए 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। तीनों लोकसभा क्षेत्रों कुछ हिस्‍सा नक्‍सल प्रभावित है। ऐसे में वहां सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। बाकी हिस्‍से में सुबह 7 से 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण के मतदान को लेकर राज्‍य की मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तीन सीटों पर कुल 41 प्रत्‍याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें सबसे ज्‍यादा 17 उम्‍मीदवार महासमुंद में हैं। राजनांदगांव में 15 और कांकेर में 9 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं।

  • कुल लोकसभा क्षेत्र 03
  • लोकसभा क्षेत्र का नाम एवं क्रमांक 06- राजनांदगांव, 09-महासमुंद, 11-कांकेर
  • मतदान दिनांक 26 अप्रैल 2024 (शुक्रवार)
  • मतदान केन्द्रों की संख्या 6567 (6565 मूल मतदान केन्द्र + 2 सहायक मतदान केन्द्र) (राजनांदगांव-2330, महासमुंद-2147 एवं कांकेर-2090)
  • द्वितीय चरण में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या राजनांदगांव लो.स. निर्वाचन क्षेत्र में 15, महासमुंद लो.स. निर्वाचन क्षेत्र में 17 एवं कांकेर लो.स. निर्वाचन क्षेत्र में 09 है।
  • द्वितीय चरण के तीन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सम्मिलित 24 विधानसभा क्षेत्रों का विवरण इस प्रकार है :-
  1. मतदान का समय निम्नानुसार है-
  2. द्वितीय चरण के तीनों लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वर्ष 2019 में निर्वाचकों की कुल संख्या 49,07,489 थी, जो अब लोकसभा निर्वाचन 2024 में नामावली फ्रीज किये जाने के पश्चात् बढ़कर 52,84,938 हो गयी है। इस प्रकार द्वितीय चरण में पिछले लोकसभा निर्वाचन की तुलना में मतदाताओं की संख्या में कुल 3,77,449 (7.69%) की वृध्दि हुई है। लोकसभावार मतदाताओं का तुलनात्मक विवरण इस प्रकार है-
  3. द्वितीय चरण में तीनों लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 330 संगवारी मतदान केन्द्र, 25 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र एवं 117 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र बनाये गये है। 120 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।
  4. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय चरण के तीन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं निकटवर्ती राज्य के जिलो में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात 24 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे से मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
  5. द्वितीय चरण के निर्वाचन से संबंधित सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हेतु नियत तिथि 26 अप्रैल को सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इसी प्रकार श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों हेतु भी दिनांक 26 अप्रैल 2024 को “सवेतन अवकाश” घोषित किया गया है।
  6. द्वितीय चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक 24 अप्रैल 2024 की स्थिति में कुल 1267 मतदाताओं (805 85+ आयुवर्ग एवं 462 दिव्यांग) को घर-घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों के सुविधा केन्द्रों में कुल 6626 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके है।
  7. द्वितीय चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 24 अप्रैल की स्थिति में अधिसूचित अनिवार्य सेवा श्रेणी के भी 156 डाक मतपत्र पोस्टल वोटिंग सेंटर्स से प्राप्त हुए है।
  8. द्वितीय चरण के तीनों लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कुल 7363 सेवा मतदाताओं को ETPB जारी किया गया है जिसकी वापसी डाक विभाग के माध्यम से प्रत्येक दिवस रिटर्निंग ऑफिसर को उनके मुख्यालय जिले में हो रही है। 24 अप्रैल की स्थिति में सेवा मतदाताओं के कुल 844 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं।
  9. द्वितीय चरण में निर्वाचन संपन्न कराने हेतु 6,567 मतदान दलों हेतु 26,268 मतदान कर्मी + रिजर्व 6,639 इस प्रकार कुल 32,907 मतदान कर्मी नियुक्त है। जो शांतिपूर्ण निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके है। द्वितीय चरण में 24,926 निर्वाचन ड्यूटी कर्मियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाणपत्र (EDC) जारी किया गया है तथा वे इसका उपयोग कर मतदान केन्द्र में ही अपना मतदान करेंगे।
  10. कांकेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दुर्गम एवं संवेदनशील क्षेत्रों के 09 मतदान केन्द्रों में कुल 72 मतदानकर्मियों एवं महासमुंद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत गरियाबंद जिले के 02 मतदान केन्द्रों के लिए 15 मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान केन्द्रों में निर्वाचन संपन्न कराने के लिये P-2 अर्थात दिनांक 24.04.2024 को भेजा जा चुका है। शेष 6556 मतदान दल बस के माध्यम से आज मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो चुके है।
  11. द्वितीय चरण के तीन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 24 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। इस चरण हेतु सुरक्षाबलों की कुल 222 कंपनियाँ नियोजित की गई है।
  12. द्वितीय चरण में कुल 23 मतदान केन्द्रों को Vulnerable एवं 458 Critical मतदान केन्द्र चिन्हांकित किये गये है, इन मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त सुरक्षा हेतु CAPF Deployment/WebCasting/Videography/Microobserver की व्यवस्था की गयी है।
  13. मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को मतदान केन्द्रों में निर्वाचन के लिये मतदान दलों के अलावा 715 सेक्टर ऑफिसर लगाये गये है, जो प्रत्येक 2 घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी अपने रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराएंगे।
  14. प्रत्येक मतदान केन्द्र में Voters Assistance Booth में बीएलओ अल्फाबेटिकल मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे तथा मतदाताओं को उनका नाम एवं सरल कमांक खोजे जाने हेतु उनकी मदद करेंगे।
  15. द्वितीय चरण के तीन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिये उपयोग में लाये जा रहे EVM मशीनों की जानकारी निम्नानुसार है:-
  • कुल मतदान केन्द्र-6567
  • कुल BU – 10572 (161 प्रतिशत)
  • कुल CU – 7974 (121 प्रतिशत)
  • कुल VVPAT 8661 (132 प्रतिशत)
  1. द्वितीय चरण के कुल 6567 मतदान केन्द्रों में से 3243 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गई है, जिसके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग उन मतदान केन्द्रों पर नजर रखेगा।
  2. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से 1 जून को सायं 6:30 बजे तक प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया पर निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल के प्रसारण को प्रतिबंधित किया गया है।
  3. द्वितीय चरण के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचना पर्ची का वितरण पूर्ण कर लिया गया है एवं अवितरित मतदाता सूचना पर्ची के आधार पर ASD List (Absentee, Shifted, Dead) तैयार कर मतदान दलों को प्रदान कर दिया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button