रायपुर । जिला प्रशासन रायपुर के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम में लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वीप कार्यक्रम के तहत 14 अप्रैल को अंतर विभागीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं श्रम विभाग के मध्य खेला गया। इस नॉक आउट रोमांचक मुकाबले में रायपुर स्मार्ट सिटी ने 187 रन विशाल स्कोर बनाकर जीत हासिल की और सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई है। सेमीफाइनल में अब रायपुर स्मार्ट सिटी का मुकाबला खेल विभाग से मंगलवार की शाम को होगा।
रविवार को खेले गए मैच में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम टॉस जीतकर प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करने उतरी और बल्लेबाज श्रवण की 105 रन की आतिशी पारी से पूरी टीम 187 रन का लक्ष्य दिया। श्रम विभाग की टीम ने इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 105 रन ही बना सकी। श्रवण मैन ऑफ द मैच रहे। मैच के पश्चात जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी विश्वदीप ने खिलाड़ियों और नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। मुख्य परिचालन अधिकारी उज्जवल पोरवाल ने टीम की हौसला अफ़ज़ायी की।