
बालाघाट । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अनुपस्थित मतदाताओं से गत दिवस होम वोटिंग कराई गई है। गत दिवस 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांगजन जो वास्तविक मतदान दिवस 19 अप्रैल को मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान नही कर सकते। ऐसे मतदाताओं से निर्धारित प्रारूप में फॉर्म भरवा कर सहमति ली गई थी। पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी श्री राकेश कुमार खोबरागड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन कुल 997 अनुपस्थित मतदाताओं में से 959 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 573 व पीडब्ल्यूडी के 38 मतदाताओं ने मतदान किया। दूसरे दिन भी होम वोटिंग के लिए मतदान दल विधानसभा वार पहुँचे। मतदान के पश्चात दल विधानसभाओं में पहुँचे। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय स्थित पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम में करीब रात 9:30 बजे राजनीतिक दलों की उपस्थिति में सीलबंद किया गया। इस दौरान कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे,पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम नोडल अधिकारी राहुल नायक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में वैभव मर्सकोले, दिलीप कुमार, जितेंद्र बर्वे, संजय अग्निहोत्री, मोहन कुमार, संगीता नागेश्वर व अन्य उपस्थित रहें।