छत्तीसगढ़
Trending

भाजपा स्थापना दिवस पर रायपुर शहर जिला भाजपा ने किए विभिन्न कार्यक्रम

रायपुर । लोकसभा चुनाव पूर्व भारतीय जनता पार्टी अपने 44वें स्‍थापना दिवस को उत्सव की तरह मना रही है 6 अप्रैल को भाजपा अपना 44वां स्‍थापना दिवस मना रही है जिस हेतु देश के हर राज्य, जिले, शहर, मंडलों और बूथों तक विभिन्न कार्यक्रमो हेतु विशेष तैयारियां की गई है । इस मौके पर पार्टी ” फिर एक बार, मोदी सरकार ” के नारे के साथ पूरे देश में स्थापना दिवस मना रही है। कड़ी में सर्वप्रथम जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव द्वारा भाजपा के कमल छाप वाले ध्वज फहराया गया एवं भारत माता के चित्र और भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख संस्थापक सदस्य पं.दीनदयाल उपाध्याय और डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की इसके पार्टी के स्थापना दिवस की खुशी में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया।

वहीं छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री एवं रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल भी भाजपा स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमो में सम्मिलित हुए उन्होंने सर्वप्रथम अपने निवास पर सपरिवार भाजपा का ध्वज फहराया तद उपरांत विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होते हुए लोकसभा केंद्रीय कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का साल श्रीफल देकर सम्मान किया बृजमोहन अग्रवाल ने इस दौरान कहा की भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए एक उत्सव की तरह है मेरे लिए यह सौभाग्य का विषय है की मैं विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल का सदस्य हूं हमारे सामने उपस्थित सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की अथक परिश्रम की बदौलत आज हमने विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल होने का सम्मान प्राप्त किया है ऐसे सभी करोड़ों कार्यकर्ताओं को मैं स्थापना दिवस की बधाई देता हूं ।

भाजयुमो ने लिया लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत का संकल्प

स्थापना दिवस पर हर मोर्चा प्रकोष्ठों ने विभिन्न कार्यक्रम किए जिसके तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रायपुर लोकसभा के सभी मंडलों में सामूहिक संकल्प लिया की इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवाओं को लाभान्वित करने वाली योजनाओं को लेकर जायेंगे एवं युवाओं को अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे मंडलों में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मशाल लेकर संकल्प लिया ।

लोकसभा चुनाव पूर्व भाजपा स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं में सकारात्मक उत्साह : जयंती पटेल

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में आज रायपुर शहर जिला में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन मंडल एवं बूथ स्तर तक हुआ जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार हमे विभिन्न कार्यक्रम करने का निर्देश था जिसे आप सभी कार्यकर्ताओं ने सफलता पूर्वक संपन्न किया उन्होंने आगे कहा की लोकसभा चुनाव पूर्व स्थापना दिवस में कार्यकर्ताओ में सकारात्मक उत्साह देखने को मिला है और यह लोकसभा चुनाव के नजरिए भाजपा के लिए शुभ संकेत हैं ।

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button