रायपुर । कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा 30 मार्च को सायं 6.30 बजे से आशीर्वाद भवन, रायपुर में होली मिलन-प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर समाज के लगभग 35 प्रतिभावान वरिष्ठजनों का सम्मान किया जायेगा। होली मिलन समारोह में रंग, गुलाल, ठंडाई की व्यवस्था समाज द्वारा की गई है।
31 मार्च को प्रातः 10 बजे से आशीर्वाद भवन, बैरन बाजार, रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय सर्व ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य युवक-युवती, विधुर, विधवा, पौढ़ परित्यक्ताका एक भव्य परिचय सम्मेलन होने जा रहा है। निःशुल्क रूप से आयोजित इस परिचय सम्मेलन में देश-प्रदेश से युवक युवतियां आने वाले हैं। साथ ही वैवाहिक पत्रिका ‘‘आशीर्वाद’’ के 13वें संस्करण का विमोचन भी किया जाएगा, जिसमें लगभग 400 नये बायोडाटा प्रकाशित हो रहे है। संस्था द्वारा आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। अध्यक्ष अरूण शुक्ल, सचिव सुरेश मिश्र, ने सभी व्रिप बंधुओ से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। आशीर्वाद पत्रिका के पिछले अंकों के सफलतम प्रकाशन के अनुभव से यह पत्रिका सभी के लिए लाभप्रद रही। अपनी विशिष्ट पहचान के लिए यह पत्रिका पूरे देश में प्रसिद्धि प्राप्त हैं। युवक-युवतियों के लिए एलईडीटीवी, साक्षात्कार हेतु स्टुडियों, कुंडली मिलान के लिए ज्योतिषाचार्य की व्यवस्था, समाज द्वारा निःशुल्क की जा रही है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 28 मार्च को पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य व समाज के वरिष्ठजनों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष पं. अरुण शुक्ल, सचिव पं. सुरेशमिश्र, सहसचिव पं. रज्जन अग्निहोत्री, पं. गौरव शुक्ल, श्रीमती सुधाशुक्ला, श्रीमती शशिशुक्ला, श्रीमती रीतापाण्डेय, श्रीमती शर्मिलाशुक्ला, श्रीमती अर्चनात्रिवेदी, श्रीमती सुनयनाशुक्ला, पं. राजकुमारअवस्थी, पं. चन्द्रभूषणबाजपेयी, पं. राजेन्द्रशुक्ल, पं. गिरजा शंकर दीक्षित, पं. प्रकाश अवस्थी, पं. शशिकांतमिश्र, पं. अनिल शुक्ल, पं. रामकिशोर दीक्षित, पं.श्रीकान्त अवस्थी, पं. प्रदीपशुक्ल, पं. विदोष कुमार द्विवेदी, पं. अतुल पाण्डेय, पं. सुशीलतिवारी, पं. शारदा प्रसाद बाजपेयी, पं. जे.पी.मिश्र, पं. विजय शुक्ल, पं. साजेन्द्रकुमार पाण्डेय, पं. प्रशांततिवारी, पं.एस.एस.त्रिवेदी, पं. प्रभात पाण्डेय, पं. अमित बाजपेयी, पं. इन्द्रकुमार तिवारी, पं. एन.एल.शुक्ल, पं. मोहन दुबे, आदि उपस्थित रहें।