छत्तीसगढ़
Trending

डिप्टी सीएम की नाराजगी के बाद PMGSY के 1 ईई, 2 एसडीओ, 3 इंजीनियरों का तबादला

कवर्धा । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में निर्माण कार्यो में लेटलतीफी, घटिया निर्माण, इंजीनियरों व अफसरों की मिलीभगत के आरोपो व जनता की परेशानी के चलते नाराज डिप्टी सीएम विजय शर्मा की फटकार व विधायक भावना बोहरा की शिकायतों व फटकार के बाद पीएमजीएसवाय के कार्यो की जांच के लिए पहुंचे भीम सिंग की कार्यवाही से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। दो इंजीनियरों के निलंबन की अनुशंसा के साथ साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यालय के कार्यपालन अभियंता सहित 2 एसडीओ और 3 इंजीनियरों के तबादले आचार संहिता के ठीक पहले कर दिए गए। शासन की इस कार्यवाही से जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक हड़कंप मचा हुआ है ।

बताते चले कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में कांग्रेस कार्यकाल में कुछ दबंग ठेकेदारों ने अफसरों के साथ मिलकर जमकर मनमानी की थी । जिनके खिलाफ शिकायतों को सुनने अफसर तैयार नही रहते थे । सरकार बदलने के बाद भी अपना रवैया नही बदलने वालो पर कार्यवाही की गाज गिरनी चालू हो गई है ।

विदित हो कि घटिया कार्यो की जांच के लिए राज्य व केंद्र से भी जांच टीमें एसक्यूएम , एनक्यूएम समय समय पर सड़को की जांच करने आती है उसके बाद भी घटिया निर्माण पर कार्यवाही ना होना राज्य व केंद्र से आने वाली जांच टीमें एसक्यूएम , एनक्यूएम पर भी सवालिया निशान लग रहे है । चर्चा है कि एसक्यूएम , एनक्यूएम नाम की जांच टीम में आने वाले अफसर अक्सर शहर के महंगे होटलों में ठेकेदार के पैसों से रुक कर जांच करते है महंगे होटलों में रुक कर कितनी ईमानदारी से जांच करते है जांच का विषय है ।

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button