रायपुर । भाजपा के संगठन के नेताओं को खुद को सरकार में शामिल किये जाने और पद का इंतज़ार हैं। सवाल भी पूछे जा रहे हैं कि राज्य की सरकार निगम-मंडलों में नियुक्तियां कब करेगी? वही इस सवाल पर खुद भाजपा के प्रदेश प्रमुख किरण सिंह देव ने रहस्योद्घाटन किया हैं।
उन्होंने साफ़ किया हैं कि लोकसभा चुनाव के पूरा होने के बाद सरकार इस अहम् विषय पर फैसला लेगी, निगम-मंडल में नियुक्तियां की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही हैं कि पिछली सरकार ने इन नियुक्तियों के लिए जितना वक़्त लिया था, भाजपा उसके उलट छह-सात महीनों के भीतर ही संगठन के नेताओं का इंतज़ार ख़त्म कर उन्हें पद दे दे।