अनुपपुर । मां नर्मदा के उद्गम क्षेत्र पवित्र नगरी अमरकंटक में महाशिवरात्रि के अवसर पर सर्किट हाउस ग्राउंड अमरकंटक में आयोजित किए गए पांच दिवसीय मेला का शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय, नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष पार्वती सिंह उइके, उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम, तहसीलदार अनुपम पाण्डेय, सीएमओ अमरकंटक चैन सिंह परस्ते, उपयंत्री देवल सिंह बघेल, राम गोपाल द्विवेदी, प्रकाश द्विवेदी, शक्तिशरण पाण्डेय, श्रवण उपाध्याय, मुन्नू पाण्डेय सहित नगर परिषद अमरकंटक के पार्षद गण, जनप्रतिनिधि गण, अधिकारी, कर्मचारी ,पत्रकार तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु व दर्शनार्थी उपस्थित थे।