रायपुर। ममता फिल्म्स क्रियेशन्स नागपुर की प्रस्तुति आगामी 15 मार्च को नागपुर सहित प्रदेश के अधिकतम सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “भूख मया के” के निर्माता अनिल पाण्डे ने बताया कि यंहा की संस्कृति हरियाली सीधा साधा रहन सहन मीठी बोली से प्रभावित हो कर मैंने प्रथम छत्तीसगढ़ी फ़िल्म” ऐ मोर बांटा ” लेखक निर्देशक फिरोज हसन रिज़वी को लेकर बनाया इसकी सफलता के बाद सेकंड “भूख मया के ” बनाई |
अनिल जी ने आगे बताया हमने दोनों फ़िल्म की अधिकतम शूटिंग दुर्ग एवं राजनांदगांव जिले के गांव कस्बे एवं पहाड़ियों व हसींवादियो में ड्रामा के साथ गानों का फिल्मांकन किया
“भूख मया के” पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है। आज के दौर में भी लोगों में जाति, सामाजिक, पारिवारिक स्तर पे भेदभाव अंधविश्वास और नारी वर्ग को प्रताड़ित करना एवं एक अबला नारी के जीवन के संघर्ष की कहानी लेकर इस फिल्म का निर्माण किया गया है और फ़िल्म के माध्यम से सामाजिक, पारिवारिक, धार्मिक शौहाद्र का संदेश देने का प्रयास किया है। फिल्म के सभी 6 गाने सुंदरानी यूट्यूब चैनल में दर्शको का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है । फ़िल्म में दिलेश साहू, गरिमा शर्मा, रियाज खान, नेहा शुक्ला,राम यादव, काजल घरडे, उपासना वैष्णव, राजहंस भारद्वाज, मुन्ना, डॉ. ललित रामटेके, हरिश सोनकर नरेन्द्र हिरवानी, अर्जुन साहू ने अभिनय किया है संगीत- प्रफुल बेहेरा ने दिया है फ़िल्म में गीत में पं. विवेक शर्मा, सुनिल सोनी, शुभम साहू गायिका कंचन जोशी, चाईना त्रिपाठी,ने अपनी मधुर आवाज दी है !
गीत- राजहंस भारद्वाज, गजेन्द्र हरिहारनो, अनिल मंडावी, लक्ष्मण देशमुख, लक्ष्मी सिंहा,ने बनाया है
फ़िल्म के सह निर्माता- शरीफ दीवान, राकेश कनोजे है फिल्म के वितरक है- “मां फिल्मस् डिस्ट्रीब्यूटर तरून सोनी है