रायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रास सभा कक्ष में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय संचालन एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक हुई। कलेक्टर ने अधिकारियों और उनके परिजनों के विशेष अवसर पर स्कूलों में न्योता भोजन कराने का आग्रह किया है।
बैठक में अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें मध्यान्ह भोजन अंतर्गत कार्यरत रसोईयों का मानदेय एवं मटेरियल कास्ट व कुकिंग कास्ट का समय पर भुगतान करने, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों को संचालन सौंपने, स्कूलों में पोषण वाटिका किचन गार्डन की उपलब्धता बढ़ाने, स्कूलों में मोबाइल नंबर एप से लाभान्वित छात्रों की संख्या शत-प्रतिशत करने और न्योता भोजन पर चर्चा की गई।
अब तक 165 स्कूलों में न्योता भोजन
जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने बताया कि जिले के 165 स्कूलों में न्योता भोजन कराया गया है। सर्वाधिक तिल्दा विकासखंड के 85 स्कूलों में न्योता भोजन कराया गया है। साथ ही कलेक्टर ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए।