रायपुर । राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को आईपीएस अवार्ड मिला है। डीपीसी में हरी झंडी मिलने के बाद भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के सात राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को आईपीएस अवार्ड कर दिया है। इनमें उमेश चौधरी, मनोज खिलाड़ी, रवि कुमार कुर्रे, चैनदास टंडन, सुरजन राम भगत, दर्शन सिंह मरावी और झाडू़ राम ठाकुर शामिल है। उपर के पांच अफसरों को आईपीएस में 2020 बैच और दर्शन सिंह मरावी और झाड़ूराम ठाकुर को 2021 बैच मिला है।