महासमुंद। प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन (रेत की चोरी) का काला कारोबार धड़ल्ले से चला जा रहा है ऐसा ही एक खुला अवैध कारोबार महासमुंद के केडियाडीह गांव में ग्रामीणों और कुछ रेत माफिया सहित रेत चोरों द्वारा देर रात बड़े-बड़े हाइवा, पोकलेन, जेसीबी जैसे गाड़ियों का इस्तेमाल करके अवैध रेत उत्खनन (रेत की चोरी) का कारोबार कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि जहां छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनी है तब से प्रशासन ने अवैध रेत उत्खनन (रेत की चोरी) जैसे कारोबार पर रोक लगाने के आदेश दे दिए है।
लेकिन बीते दिनों करोड़ों की रेत चोरी हो गई अब इसकी जांच कुछ इस तरीके से होना अति आवश्यक है, जनता से रिश्ता इस अवैध रेत उत्खनन (रेत की चोरी) कारोबार के खिलाफ अपने समाचार पत्र और वेबसाइट में प्रकाशित करता रहेगा।
महासमुंद पुलिस और खनिज विभाग से इस मामलें को अपने संज्ञान में लेकर इस काले कारोबार करने वाले और रेत की चोरी करने वाले अपराधियों रेत माफियाओं को गिरफ्तार करने की मांग क्षेत्रीय जनता कर रही है।