छत्तीसगढ़
Trending

अबुझमाड़ से लगे 5 ग्रामों में आजादी के 76 साल बाद बिजली पहुंची

नारायणपुर। जिले के दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र अबूझमाड़ से लगे 5 ग्रामों के 8 पारा के 195 घरों में आजादी के 76 साल बाद बिजली पहुंचने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल नारायणपुर संभाग के कार्यपालन अभियंता हिलोन कुमार ध्रुव ने बताया कि जिला निर्माण समिति नारायणपुर द्वारा खनिज संस्थान न्यास(डीएमएफ) मद से नक्सल प्रभावित ग्राम होड़नार के स्कूल पारा एवं पटेल पारा , ग्राम टिरकानार , ग्राम बेड़मा, ग्राम पदनार एवं खास पारा, ग्राम तुरूसमेटा एवं स्कूल पारा में 18.41 किलोमीटर एल टी लाइन बिछाया गया है साथ ही सभी गांव एवं पारा में एक-एक ट्रांसफार्मर लगाकर हर घर को बिजली से रोशन किया गया है। उक्त ग्रामों के ग्रामीणों ने चर्चा करने पर बताया कि गांव में बिजली आने पर बच्चे रात में भी पढ़ाई कर सकेंगे साथ ही पारिवारिक, सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों में बिजली का उपयोग किया जा सकेगा।गांव में बिजली लगने पर ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन नारायणपुर के प्रति आभार व्यक्त किया।
विद्युत विभाग नारायणपुर संभाग के कार्यपालन अभियंता हिलोन कुमार ध्रुव ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन के प्रयासों से नारायणपुर जिले के गांवों में बिजली पहुंचाई जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा है कि बिजली बंद होने पर बिजली कार्यालय में फोन एवं अन्य माध्यमों से सूचित करें ताकि बंद बिजली को तत्काल बहाल किया जा सके। कार्यपालन अभियंता ने विद्युत विभाग में पदस्थ सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं को निर्देश दिया है की सूचना मिलते ही स्थल पर पहुंचकर बिजली संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button