अयोध्या में रामलला के उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कई मशहूर हस्तियां भी शामिल होने वाली है… मंदिर के उद्घाटन से पहले देश भर में माहौल राममय बना हुआ है। इस बीच पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल का नया राम भजन सामने आया है। राम भजन ‘मेरे घर राम आए हैं’ रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस भजन को सुनने के बाद इसके हर शब्द में आपको भगवान राम के होने का एहसास मिलेगा वहीं जुबिन नौटियाल के इस राम भजन को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने जुबिन नौटियाल, मनोज मुंतशिर और पायल देव की तारीफ भी की है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेरे घर राम आए हैं’ भजन शेयर करते हुए लिखा, ‘भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह वेलकम भजन दिल को छू लेने वाला है।’