tourism
Trending

Rajwada Mahal 2024 : इंदौर का राजशाही महल

राजवाड़ा महल इंदौर शहर के बीचो बीच स्थित है। शहर का दिल कहे जाने वाले राजवाड़ा का एक हिस्सा धराशाही हो गया। होलकर राजाओं द्वारा बनवाए गए इस आलीशान महल राजबाड़ा का अर्थ है ऐसी जगह जहां राजे-रजवाड़े रहते हों। यह एक सात मंजिला इमारत है और इस  राजवाड़ा महल की ख़ूबसूरती आज भी बरकार है।

इस राजवाड़ा महल का प्रवेश बेहद सुंदर व भव्‍य है जिसमे एक महान तोरण, महल के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है। साथ ही राजवाड़ा महल की लकड़ी और लोहे से निर्मित राजसी संरचना से बना महल का प्रवेश द्वार यहां आने वाले हर पर्यटक का स्‍वागत करता है।और  यह पूरा महल लकड़ी और पत्‍थर से निर्मित है। बड़ी – बड़ी खिड़कियां, बालकनी और गलियारे, होलकर शासकों और उनकी भव्‍यता का प्रमाण है।

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button